अज्ञात हमलावरों ने कर दी रिटायर्ड सिपाही की हत्या

आजमगढ़- स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सैदपुर निवासी रिटायर्ड सिपाही लालजी यादव पुत्र साधु यादव कि बीती रात महाराजगंज कस्बे के सहदेवगंज मोड़ पर स्थित उनके किराए के मकान पर हमलावरों ने सिर पर कुदाल से व गले में धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की छानबीन में जुट गई। जानकारी के अनुसार कस्बे के सहदेवगंज मोड़ परचांदपुर मिश्रपुर निवासी शाहजहां पुत्र समीउल्ला का बहुमंजिला मकान है जिसमें उनके बेटे सैलून व कपड़े की दुकान कर रखे हैं तथा बाकी मकान खाली है। उसी मकान के पिछले हिस्से में बीते 1 वर्षसे मृतक साधू यादव पारिवारिक विवाद के चलते अकेले रहता था तथा मकान की देख.रेख भी करता था। बीती रात अज्ञात हमलावरों ने सिर पर कुदाल से प्रहार कर तथा गले में धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। घटना की जानकारी सुबह 9 बजे जब दुकान मालिक दुकान खोलने के लिए पहुंचा तब हुई। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । घटना की जांच के लिए सीओ बूढ़नपुर रामजन्म मौके पर पहुंचकर के छानबीन कर रहे हैं। ज्ञात हुआ कि मृतक वर्ष 2014 में गोरखपुर जनपद में सिपाही के पद से अवकाश प्राप्त हुआ इसके बाद वह अपने गांव पर आ गया। भाइयों से मतभेद के चलते अलग मकान बनाकर रहता था तथा पत्नी से लगभग 25 वर्षों से संबंध अच्छे नहीं थे जिसके चलते पत्नी बच्चों के साथ मायके में रहती थी। गत 22 जून 2017 को सगे भाई और पड़ोसियों से मृतक का विवाद भी हुआ था जिसमें दोनों पक्षों कोस्थानीय पुलिस द्वारा शांति भंग की आशंका में चालान किया गया था उसके पश्चात मृतक की 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक व 512000 रुपए नगद वह कुछ कागजात घर का ताला तोड़कर चोरी हो गए थे। जिसके संबंध में मृतक द्वारा स्थानीय थाने पर तहरीर दी गई थी किंतु मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ। बाद में स्थानीय पुलिसने बंदूक की बरामदगी करा कर पीड़ित को दिलाया । घटनास्थल पर उपस्थित मकान मालिक के पुत्र मुबारक जहां ने बताया की मृतक के पास तीन बेटे और तीन बेटियां थी जिसमें मृतक का लड़का नागेंद्र पिछले 10 दिनों से यहीं पर था और कल मृतक की पत्नी प्रभावती व छोटा बेटा त्रिलोकी भी यहां पर आए थे तथा शाम को तीनों में विवाद भी हुआ था। मेरे दुकान बंद कर के चले जाने के बाद क्या हुआ इसकी जानकारी मुझे नहीं है। थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार पाण्डेय ने बताया कि मकान मालिक के लड़के के बयान पर मृतक के पुत्र त्रिलोकी यादव के बिरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है तथा घटना को मृतक की पत्नी ने भी तस्दीक किया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।