रुक नही रहे सड़क हादसे: इको कार और रोडवेज की भिड़ंत में तीन की मौके पर ही मौत, तीन अन्य घायल

*पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे सभी घायलों को भेजा अस्पताल

* जहां डॉक्टरों ने तीन को किया मृत घोषित तो वहीं तीन अन्य की हालत गम्भीर देखते हुए किया मेरठ रेफ़र

मुज़फ्फरनगर /खतौली- जनपद मु नगर में सड़क हादसे रुकने का नाम नही ले पा रहें है नेशनल हाईवे 58 के थाना खतौली अन्तर्ग ग्राम तिंगाई में एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमे रोडवेज बस और मारुती इको कार की आमने सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई।

हादसा होते ही सड़क पर चीख पुकार मच गई उधर सड़क हादसे को देखकर मोके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई वहीं किसी ने इस सड़क हादसे की सूचना तुरन्त ही स्थानीय पुलिस को भी दे दी।

सूचना मिलते ही थाना खतौली पुलिस के साथ ही सीओ खतौली भी भारी पुलिस फोर्स के साथ मोके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से राहत एंव बचाव कार्य शरू कराया।

ग्रामीणों ने किसी तरह रोडवेज में फंसी ईको कार को अलग कर उसमे फंसे कार सवारों को कड़ी मशक्क़त के बाद बाहर निकाला और सभी को इलाज के लिए खतौली सी एच सी भेज दिया ।

जहां डॉक्टरों ने तीन व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया वहीं तीन अन्य की हालत घम्भीरता के चलते मेरठ रैफर कर दिया गया ।

उधर बस में सवार एक प्रतिदर्शी यात्री ने बताया की बस का चालक बस को तेजी और लापरवाही के साथ चला रहा था उसने बताया की बस मेरठ की तरफ से हरिद्वार जा रही थी ।

उधर इस घटना के सम्वन्ध में सीओ खतौली ने बताया की शाम पांच बजे बस और ईको कार के ऐक्सिडेंट की सूचना मिली थी
मोके पर पहुंचकर बचाव कार्य कराया गया था जिसमे तीन की मौत एंव तीन को मेरठ रेफर कर दिया गया है ।

मृतक और घायलों के पास से मिले कागजातों के आधार पर इनके परिजनों को खबर की गई है अभी तक किसी की भी शिनाख्त नही हुई है ।।

सीओ खतौली के अनुसार
रोडवेज बस मेरठ की तरफ से हरिद्वार जा रही थी,
जबकि इको कार हरिद्वार से मेरठ की तरफ जा रही थी टक्कर इतनी भीषण थी की इको कार के परखच्चे उड़ गए।।

– भगत सिंह ,मुजफ्फरनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।