उत्तराखंड: यदि नावेतली में राेड़ हाेती ताे शायद निकिता जिंदा हाेती

उत्तराखंड- शायद नावेतली रिखणीखाल विकासखंड पाैडी गढ़वाल में सडक हाेती ताे निकिता आज जिंदा हाेती।आज उत्तराखंड 19साल का हाे गया परंतु नावेतली रिखणीखाल में सडक नही पहुँची। गाँव वासी लंबें समय से सड़क की मांग कर रहे हैं परंतु शायद सरकारी सिस्टम तक उनकी आवाज नही पहुँचती।

जानकारी के अनुसार स्थानीय विधायक दलीप रावत पर ग्रामीणों का आराेप है कि हमने विधायक नही देखा है। विधायक केवल मैच उद्घाटन समारोह व बरसी तेरवीं खाने आते हैं रिखणीखाल विकासखंड में।

उत्तराखंड जनपद पाैडी गढ़वाल के विधानसभा लैंसडाैन विकासखंड रिखणीखाल क्षेत्र के नावेतली गाँव में जब मीडिया टीम के साथ उत्तराखंड संघर्ष समिति के सयाेंजक प्रभुपाल सिंह रावत .डी पी एस रावत .प्रदीप कुमार व अन्य लाेग पहुँचे ताे गाँव वाले अपनी कई समस्याएँ लेकर टीम के आगे आये। विगत कुछ माह पहले नावेतली की दसवीं में पढने वाली बेटी निकिता मात्र पेट दर्द की वजह से इस दुनिया से अलविदा हाे गई।कारण था सडक न हाेना और गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र न हाेना।सरकार व विधायक सांसद द्वारा निकिता की माैत पर दाे शब्द भी नहीं बाेले गये।

अब गाँव वालों का कहना हम आने वाले चुनाव 2019 में वाेट का बहिष्कार करेंगें। सबसे पहले लाेगाें ने उत्तराखंड संघर्ष समिति व मीडिया टीम का स्वागत किया। ग्रामीणों ने कहा कि आज तक न उनके गाँव मीडिया पहुँची न जनप्रतिनिधि पहली बार गाँव में उत्तराखंड संघर्ष समिति के साथ मीडिया से अंतिम विकल्प न्यूज पोर्टल. MIB news channel.आज तक 24 .FM न्यूज इंडिया न्यूज तहलका इंडिया न्यूज पहुँची। मीडिया एवं उत्तराखंड संघर्ष समिति से ग्रामीणों ने कहा कि वे उनकी आवाज साेई हुई सरकार तक पहुँचाने का माध्यम बने।

– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।