कहीं बरेली नगर निगम की लापरवाही से बेशकीमती जमीनों पर हो न जायें अवैध कब्जे

बरेली- नगर निगम की बेशकीमती जमीनों पर अबैध कब्जेदार कब्जा करने की जुगत में जुटे हुए है और कहीं कहीं पर कर भी लिए है लेकिन नगर निगम के अधिकारियो की मिलीभगत कहें या लापरवाही कि कोई भी इस ओर अपना ध्यान आकर्षित नहीं करना चाहता।बार्ड 55 के सभासद दीपक सक्सेना कई बार इस ओर निगम के अधिकारियो का ध्यान आकर्षित कर चुके है किन्तु कोई भी जिम्मेदार इस तरफ ध्यान नही देना चाहता।

इस मामले में जब दीपक सक्सेना से बात की तो उन्होंने कई प्रकरण बतायें ।उन्होंने बताया कि गाटा संख्या 845 ग्राम सैदपुर तहसील व जिला बरेली की पैमाइश धोबी घाट की बाउंड्री वॉल निर्माण हेतु 11 मई 2018 को राजस्व विभाग के लेखपाल श्री हरीश गंगवार एवं हरि प्रकाश गंगवार तथा नगर निगम निर्माण विभाग के जेई श्री कपिल जी एवं मानचित्र कार हरीश भारती तथा हसन जी क्षेत्रीय नागरिकों तथा मेरे उपस्थिति में की गई जिसमें उक्त खाते के स ह खातेदार भी उपस्थित थे लगभग 1 वर्ष में भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका ऐसा प्रतीत होता है कि प्राइवेट बिल्डर को अप्रत्यक्ष रूप से लाभ पहुंचाने के लिए बाउंड्री का निर्माण कार्य नहीं कराया जाना है यह जांच का विषय है इस संबंध में मेरे द्वारा कई बार निर्माण के लिए सभी अधिकारियों को अवगत भी कराया गया।इसी तरह गाटा संख्या 717 ग्राम सैदपुर हॉकिंस परगना तहसील व जिला बरेली नर्सरी रोड खुशबू नर्सरी के पीछे इस बहुमूल्य जमीन पर कई बार अवैध कब्जे का प्रयास हुआ जिसे पूर्व पार्षद श्रीमती मनीषा सक्सेना की शिकायत पर नगर निगम की टीम द्वारा ध्वस्त किया गया परंतु अपने नियंत्रण में पूर्णता नहीं लिया गया उस पर नर्सरी रोड के मुख्य मार्ग पर लगभग 200 गज जमीन पर 11 फीट ऊंची बाउंड्री बना कर तथा बड़ा सा लोहे का गेट लगा कर अवैध अतिक्रमण कर लिया गया जिसकी सूचना कई बार नगर निगम के समस्त अधिकारियों को दी गई वर्तमान में वह गेट अभी भी लगा हुआ है और अवैध अतिक्रमण बना हुआ है।इसी तरह का एक और प्रकरण के बारे में उन्होंने जानकारी दी बताया कि गाटा संख्या 605 ग्राम सैदपुर हॉकिंस परगना तहसील व जिला बरेली मिनी बाईपास कर्मचारी नगर पुलिस चौकी के बराबर में इस भूमि पर कई बार अवैध अतिक्रमण के प्रयास नगर निगम द्वारा विफल किए गए नगर निगम द्वारा इस भूमि पर लगभग 4 साल पहले सीमेंट के पिलर लगाए गए थे जिन्हें भूमाफिया अतिक्रमण कर्ताओं द्वारा उखाड़ के फेंक दिया गया अपना नगर निगम द्वारा सीमेंट के पिलर लगाकर कटीले तारों से बैरिकेडिंग की गई है यहां पर मेरे प्रयास से जोनल कार्यालय स्वीकृत हुआ था परंतु कार्यालय हेतु जगह उपयुक्त नहीं पाई गई संभावना है कि तेजतर्रार ईमानदार अधिकारी के स्थानांतरित होते ही अवैध अतिक्रमण कारी पुणे अवैध अतिक्रमण कर लेंगे लगभग ₹100000 प्रति वर्ग मीटर से अधिक बाजार मूल्य वाली जमीन की सुरक्षा के लिए यहां पर स्थाई निर्माण होना परम आवश्यक है नगर निगम राजस्व प्राप्ति के लिए यहां पर दुकानें भी बनाई जा सकती हैं।इसी तरह गाटा संख्या 464 ग्राम सैदपुर हॉकिंस परगना तहसील व जिला बरेली बीडीए कॉलोनी के पीछे तालाब के रूप में दर्ज है वहां पर भू माफियाओं द्वारा अवैध कब्जे का कई बार प्रयास हुआ है लगातार तालाब पाटकर जमीन प्लॉटिंग कर बेची जा रही है लोगों की नीव भर गई है मकान बन रहे हैं नगर निगम की टीम के जेई तथा मानचित्र कार एवं राजस्व विभाग द्वारा इसकी जांच की गई परंतु नगर निगम द्वारा अवैध निर्माणों को हटाने का कोई प्रयास नहीं किया गया फल स्वरूप तालाब लगातार सिकुड़ता जा रहा है और अवैध निर्माण होता जा रहा है।

इन प्रकरणों पर अगर गौर करें तो लगता है कि निगम के अधिकारी ही चाहते है कि इन बेशकीमती जमीनों पर अबैध कब्जेदार कब्जा करें । यदि समय रहते शासन व प्रशासन द्वारा इस ओर ध्यान नही दिया गया तो वह दिन दूर नहीं जब इन बेशकीमती जमीनों पर अबैध कब्जेदार काबिज हो चुके होंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।