चलती ट्रेन में महिला की गला दबाकर कर दी हत्या

शाहजहांपुर – शाहजहांपुर में उस समय सनसनी फैल गई जब चलती ट्रेन में महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर महिला को उतारा गया जहां महिला को अस्पताल भेजा गया है जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि आरोपी सोनू से सिगरेट पीने को लेकर विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी सोनू ने ट्रेन में ही महिला की गला दबाकर हत्या कर
दी। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार घटना बरेली क्षेत्र की है जहां पंजाब से बिहार जा रही जलियाबाला बाग
एक्सप्रेस ट्रेन में यात्री सोनू जब जनरल बोगी में सिगरेट पी रहा था तभी महिला चिंता देवी ने सिगरेट पीने से जब मना किया तो सोनू भड़क गया और
उसने महिला को पीटा ही नहीं बल्कि उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। वहीं पुलिस ने मारपीट में केस दर्ज किया है वहीं मृतक महिला के पीड़ितों का
आरोप है कि पुलिस ने उन्हें अभी तक कुछ नहीं बताया है जबकि इस मामले में हत्या की रिपोर्ट दर्ज होनी चाहिए थी।

बताया जा रहा है कि पूरा परिवार छठ पूजा पर पंजाब से जलिया वाला बाग ट्रेन से बिहार जा रहा था लेकिन सिगरेट को लेकर हुए विवाद में महिला की
हत्या कर दी गई जिससे ट्रेन में सनसनी फैल गई थी उसके बावजूद पुलिस ने अभी तक हत्या की रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। वही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।

चौंकाने वाली बात है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली और छठ पूजा पर वीडियो कांफ्रेंसिंग कर जीआरपी और पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए थे जिसके चलते यात्रियों को कोई असुविधा न हो लेकिन हैरानी की बात यह है कि ट्रेन के अंदर लोग अवैध रूप से सिगरेट ही नहीं पी रहे हैं बल्कि हत्या जैसी वारदात करने से सवाल खड़े हो गए हैं। फिलहाल पुलिस के ऊपर आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने इस बड़ी वारदात में अभी तक हत्या का केस
क्यों नहीं दर्ज किया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।