दारोगा और कॉलेज प्रबंधक के बेटे निकले असलहा तस्कर

प्रयागराज – 12 अवैध पिस्टल के साथ शाहगंज और क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े दो बिगड़ैल युवकों में नवील अहमद के पिता सब इंस्पेक्टर हैं तो भाष्कर तिवारी के पिता कई कॉलेज के प्रबंधक हैं। संपन्न परिवार के ये लड़के खुद पिस्टल लेकर घूमते ही थे, बिहार से पिस्टल मंगाकर यहां दोगुने दाम पर बेचते भी थे। एक आरोपी की तलाश हो रही है।
एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव ने दावा किया कि शाहगंज थानाध्यक्ष बृजेश सिंह ने रात में क्राइम ब्रांच टीम के साथ खुशरोबाग की तरफ से तेज गति से आ रही कार को स्टेशन चौराहे पर घेरा तो उसमें से एक युवक पुलिस पर गोली चलाकर भागने लगा। उसे घेरकर पिस्टल समेत दबोच लिया गया। कार में बैठे दूसरे युवक को भी पकड़ लिया गया। उसके पास भी एक पिस्टल और दो कारतूस मिले। कार के ड्राइविंग सीट की बगल में रखे थैले में प्वाइंट 32 बोर की 10 पिस्टल मिली।
12 पिस्टल के साथ पकड़े गए इन अपराधियों में एक नवील अहमद धूमनगंज के हरवारा मुहल्ले का है जबकि दूसरा भाष्कर तिवारी साकेत नगर जयंतीपुर का रहने वाला है। बरामद लग्जरी कार भाष्कर की है। एसपी सिटी ने बताया कि इंटर के बाद पढ़ाई छोड़ चुके नवील के पिता सुहैल अहमद बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं। उनकी तैनाती मधुबनी जनपद में है। भाष्कर के पिता इंद्रदेव तिवारी कौशांबी में कई कॉलेज का संचालन करते हैं। भाष्कर के भाई विजय के बारे में बताया गया कि वह भाजपा नेता हैं। कुछ दिन पहले ये दोनों राजरूपपुर में अपने दोस्त प्रशांत के घर गए थे जहां पड़ोसी से विवाद होने पर पिस्टल से फायर किया था। उस घटना में भी नामजद मुकदमा दर्ज है। प्रशांत की भी पुलिस को तलाश है। अब तक नवील पर छह और भाष्कर पर पांच आपराधिक केस दर्ज हो चुके हैं।
बिहार से मंगाकर बेचते थे पिस्टल
– एसपी क्राइम आशुतोष मिश्र के मुताबिक, पूछताछ में पता चला कि नवीन का अपने भाई के जरिए बिहार में असलहे के सौदागरों से संपर्क हुआ था। पहले उसने अपने और दोस्तों के लिए पिस्टल मंगाए। फिर वहां से 15 हजार में पिस्टल मंगाकर प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर आदि जनपदों में 30 हजार रुपये में बेचने लगा। गिरोह के लड़के खुलेआम पिस्टल लेकर घूमते, लहराते और फायरिग करते रहे हैं। नवील को दो साल पहले चलती कार की बोनट पर बैठकर खुलेआम पिस्टल लहराने का वीडियो वायरल होने पर गिरफ्तार किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।