रामेश्वर पंचकोशी मार्ग पर पेट्रोल पम्प खुलने से ग्रामीणों मे हर्ष

वाराणसी /जंसा -जंसा-रामेश्वर पंचकोशी मार्ग चौखण्डी रेलवे क्रासिंग पर ग्रामीणों के सुविधा के लिये पेट्रोल पम्प खुल जाने से ग्रामीणों मे खुशी की लहर दौड़ पड़ी.डीजल-पेट्रोल के लिये इस क्षेत्र की जनता को काफी परेशानी उठानी पड़ती थी।डीजल-पेट्रोल के लिये इस क्षेत्र के ग्रामीणों को जंसा..रामेश्वर व पचवार तक की दौड़ लगानी पड़ती थी जिससे ग्रामीण काफी परेशान थे इस नये पेट्रोल पम्प को खुल जाने से अब ग्रामीणों को दूर-दराज के पेट्रोल पम्पों पर तेल के लिये नही जाना पड़ेगा-सबसे बड़ी बात यह है की कृषि कार्य हेतु ट्रैक्टर चालकों को तेल के अभाव मे खेत की जुताई करते समय बीच मे ही डीजल के लिये ट्रैक्टर रोकना पड़ता था।ग्रामीण जनता की माँग पर रविवार को मुख्य अतिथि के रुप मे इंडियन आयल के मुख्य प्रबंधक रिटेल सेल्स वाराणसी डीओ राहुल दीक्षित ने चौखण्डी स्थित उमाशंकर किसान सेवा केन्द्र का फीता काटकर उदघाटन किया वही किसानों व ग्रामीण जनता को सम्बोधित करते हुये डीओ वाराणसी ने कहा की जल्द ही उमाशंकर किसान ?सेवा केन्द्र पर किसानों को खाद व बीज भी मिलना शुरू हो जायेगा।इस अवसर पर प्रमुख रुप से आशुतोष श्रीवास्तव.गणेश जी.गोविंद कुमार पाण्डेय.संतोष.बबलू.अरविन्द.शेषधर.अनुराग.छोटू.सतीश.शीतला.मनोज इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- शिव कुमार श्रीवात्सव जंसा वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।