गाजियाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता: नकली नोटों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

गाजियाबाद – गाजियाबाद के थाना कविनगर पुलिस द्वारा नकली नोट बनाने की मशीन एवं जाली नोट सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं। जिनके कब्जे से चोरी की मोटरसाईकिल व 20 हजार रुपये के नकली नोट बरामद हुए है ।

जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गाजियाबाद द्वारा अभि0गण की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के पर्यवेक्षण में आज प्रभारी निरीक्षक कविनगर रोजन्त त्यागी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि 02 व्यक्ति 100-100 के नये नोट बडे पैमाने पर छापकर मार्केट में चला रहे हैं । इस सूचना पर प्रभारी कविनगर रोजन्त त्यागी द्वारा व0उ0नि0 रामनारायण सिंह के नेतृत्व में टीम बनाकर अधिक से अधिक बरामदगी व गिरफ्तारी हेतु मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना किया गया। उक्त टीम मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँची तो एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी कि 02 व्यक्ति बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल बिना नम्बर से बाजार में जाली नोट चलाते घूम रहे हैं । जो अभी-अभी हापुड रोड की तरफ गये हैं, उक्त टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुये हापुड रोड शास्त्रीनगर में स्थित इण्डियन ऑयल पेट्रोल पम्प के पास से 02 व्यक्तियों को जाली नोटों सहित समय गिरफ्तार किया गया ।

जिनकी निशादेही पर फ्लैट नं0-E-34 बापूधाम के फ्लैट सं0-34/16 से जाली नोट छापने के उपकरण एवं रंगीन प्रिन्टर तथा तैयार जाली नोट व अधबने नोट कुल 20,000/-रु0 बरामद किये गये ।

अपराध करने का तरीका:-

अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि हम 03 लोग बापूधाम में किराये के फ्लैट में 100-100 के नये नोट छापते हैं और मार्केट में चला देते हैं । कुछ दिन पहले हम 5000/-रुपये के जाली नोट नेपाल में चलाकर आये हैं और हमारा एक साथी अमर वही पर और नोट चलाने के लिये रुका हुआ है । अभियुक्त प्रशान्त पूर्व में प्रिन्टिंग प्रैस में काम करता था अब रंगीन प्रिन्टंर से नये नोट का प्रिंट निकालकर उसमें तार की जगह ग्रीन कलर का स्पार्कल टेप एवं स्पार्कल पैन से लाईन बनाकर एवं थिनर लगाकर असली नोट की तरह बना देता है । नकली नोट बनाने व चलाने का धंधा करीब 01 वर्ष से कर रहे हैं । इस सम्बंध में थाना कविनगर पर मु0अ0सं0-2477/18 धारा 489ए, 489बी, 489सी, 489डी, 489ई, 420, 467, 468, 471 भादवि पंजीकृत किया गया ।

बरामदगी –
200/-रुपये के नये नोट 100-100 के (20,000/-रुपये)
01 प्रिन्टर मय कलर इंक ।
जाली नोट बनाने में इस्तेमाल टेप, स्केल, कैंची, थिनर, कागज, तख्ती, सर्जिकल ब्लेड इत्यादि ।
एक मोटर साईकिल बजाज डिस्कवर सम्बंधित मु0अ0सं0- 1955/18 धारा 379 भादवि थाना कविनगर गा0बाद ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
प्रशान्त पुत्र पदमलाल नि0 निदामपुर थाना निदौली जिला करनाल हरियाणा हाल पता-ई-34/16 मधुबन बापूधाम थाना कविनगर गा0बाद ।
सुनील उर्फ लेफ्टी पुत्र दशरथ कुमार नि0 आजनपुर हुसैनपुर थाना ककौर बुलन्दशहर हाल पता उपरोक्त ।

अमर पुत्र सोहन लाल उर्फ सोनी नि0 मटियाला थाना मसूरी गा0बाद (फरार)
आपराधिक इतिहास
मु0अ0सं0-2477/18 धारा 489ए, 489बी, 489सी, 489डी, 489ई, 420, 467, 468, 471 भादवि थाना कविनगर गाजियाबाद ।

मु0अ0सं0-1955/18 धारा 379,411 भादवि थाना कविनगर गाजियाबाद ।

गिरफ्तार करने वाली टीम –
प्र0नि0 कविनगर रोजन्त त्यागी, व0उ0नि0 रामनारायण सिंह, उ0नि0 विजय कुमार, उ0नि0 विपिन कुमार, है0का0 657 अरुण कुमार, है0का0 716 ब्रहमजीत, है0का0 1124 चन्द्रशेखर, है0का0 1119 राजकुमार, का0 3502 नसीम अहमद, का0 1350 सुमित कुमार, का0 276 विनीत कुमार ।।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।