पुलिस को मिली बड़ी सफलता: 25 लाख रुपये के गांजे सहित दो तस्करों को किया गिरफ्तार

वाराणसी/रोहनियां – आज नव वर्ष पर रोहनिया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी ।जब थाना क्षेत्र के अखरी गांव के पास से दो गांजा तस्करो को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार इन तस्करो के पास से 50 किलो अवैध गांजा कीमत करीब 25 लाख एवं एक कार भी बरामद किया है । गिरफ्तार अभियुक्तों में अकरम खान एवं हाजी मुहम्मद है।

तस्करों के गिरफ्तारी के संबध में एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक कार जिसका नंबर HR 26 L 7610 में अवैध गांजा लादकर बिहार से कानपुर जाने वाले है।

इस सूचना पर पुलिस टीम ने अखरी पंहुचकर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। इसी दौरान मुखबीर द्वारा बताई गई गाड़ी को रोकने का इशारा किया गया तो गाडी में सवार अभियुक्तों ने गाड़ी छोड़ कर भागने लगे, लेकिन पुलिस टीम ने घेराबंदी करके दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गाड़ी की तलाशी ली गयी तो उसकी पिछली सीट पर बॉक्स में कुल 25 बंडल अवैध गांजा बरामद किया हैं।
गिरफ्तार तस्करो के विरुद्ध रोहनिया थाने में मुक़दमा अपराध संख्या 01/2019 धारा 8/20 NDPS एवं मुक़दमा अपराध संख्या 02/ 2019 धारा 307,420, 467, 468 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक पीआर त्रिपाठी, उप निरीक्षक संजय कुमार सिंह, उप निरीक्षक नीरज कुमार ओझा, उप निरीक्षक ओमप्रकाश यादव, हेड कॉन्स्टेबल रविंद्र प्रताप सिंह शामिल थे।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय नेशनल हेड(AV News)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।