अवैध जहरीली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़! 4 शातिर शराब तस्कर गिरफ्तार

भदोही। सचिन्द्र पटेल पुलिस अधीक्षक जनपद भदोही को आगामी होली त्यौहार के मद्देनजर जनपद मे अवैध व नकली शराब विभिन्न सरकारी ठेकों व अन्य जगहों से बेचे जाने की सूचना प्राप्त हो रही थी । होली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए जनपद मे अवैध शराब की बिक्री की सूचना को संकलित व चिन्हित करते हुए ,उनके विरुद्ध सतत अभियान चला कर गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जनपद के सभी थानो को दिया गया था ,साथ ही एक स्पेशल टीम स्वाट टीम व क्षेत्राधिकारी भदोही श्री अभिषेक पाण्डेय के नेतृत्व मे गठन भी किया गया था । जिसके क्रम मे दिनांक 26.02.2018 को स्वाट टीम प्रभारी श्री अजय सिंह व थानाध्यक्ष सुरियांवा श्री सतेन्द्र यादव की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता प्राप्त हुयी है । स्वाट टीम प्रभारी श्री अजय सिंह को प्राप्त मुखबिर की सूचना पर जनपद के सरकारी देशी शराब के ठेकेदार रंजीत जायसवाल की मनीगंज सरकारी देशी शराब की दुकान पर छापा मारते हुये, उसकी दुकान से भारी मात्रा मे शराब बनाने का अवैध जहरीली केमिकल (ओपी) बरामद किया गया व नकली शराब बनाते 03 ब्यक्तियों को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त करते हुये ,उसके कब्जे से भारी मात्रा मे अवैध शराब प्रतिबन्धित झारखण्ड इत्यादि ब्रान्ड के तथा भारी मात्रा मे नकली होलोग्राम,रैपर,विभिन्न देशी ब्रान्ड शराबों के ढक्कन,लेबिल, खाली शीशी बरामद करने मे सफलता प्राप्त किया । मौके पर नकली शराब बनाते सरकारी देशी ठेके के मालिक रंजीत जायसवाल व उनके भाई अनिल जायसवाल जिनकी स्वयं की भी सरकारी देशी शराब की दुकान है,मौके से फरार हो गये । पकड़े गये ब्यक्तियों ने बताया कि इन दोनो भाईयों के द्वारा यह कार्य व्यापक पैमाने पर काफी दिनों से किया जा रहा था और ये मिलावटी शराब को अपने ठेकों के अलावा अन्य जगहों से बिक्री करते और कराते थे, तथा अनिल जायसवाल भी अपनी सरकारी दुकान से यह मिलावटी शराब बेचते है । इस पर अनिल जायवाल के सरकारी ठेके की दुकान बहुता चकडाही पर भी तलाशी ली गयी तो,भारी मात्रा मे अवैध मिलावटी शराब बरामद हुयी । तथा एक अन्य ब्यक्ति की नकली शराब बिक्री करते हुये गिफ्तारी की गयी । दोनों सरकारी ठेकेदार आपस मे सगे भाई है और इस गोरख धंधे को थाना सुरियावा क्षेत्र मे सोने चांदी व बैट्री इन्वर्टर की दुकान खोल कर सफेद पोश बनकर यह अवैध कार्य किया जाता था । जिसका आज क्राइम ब्रान्च व सुरियांवा पुलिस ने भण्डा फोड़ कर इन्हे बेनकाब किया । इनकी गिरफ्तारी व इनके द्वारा अन्य जगहों पर सप्लाई किये जा रहे नकली शराब व इनके अन्य सहयोगियो के बारे मे जानकारी व गिरफ्तारी हेतु क्राइम ब्रान्च टीम द्वारा प्रयास जारी है ।
रिपोर्ट-आफताब अंसारी,भदोही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।