ई रिक्शा लूट कर भाग रहे लुटेरों और पुलिस में हुई मुठभेड़

मुज़फ्फरनगर – क्राइम ब्रांच मुज़फ्फरनगर और थाना नई मंडी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। तीन बदमाश मुठभेड़ में हुए लंगड़े। ई रिक्शा लूट की घटना को अंजाम देकर बदमाश भाग रहे थे । कूकड़ा मंडी चौकी क्षेत्र के जॉली रोड पर बदमाशों से पुलिस की जबरदस्त मुठभेड़ हुई।इसी के साथ जाबाज़ एसआई करन नागर गोली लगने से घायल हो गये। पकड़े गए बदमाशों पर विभिन्न थानो में दर्जनों मुकदमे है दर्ज ।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देर रात की घटना थाना नई मण्डी पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की शहर के भोपा रोड के पास से बाईक सवार हथियार बन्द तीन बदमाश किसी व्यक्ति की ई रिक्शा लूटकर भागे हैं ।सूचना पर तुरन्त ही जिला पुलिस हरकत में आ गई और चारों तरफ चैकिंग अभियान शुरू कर दिया ।उधर सूचना मिलते ही थाना नई मण्डी प्रभारी हरशरण शर्मा द्वारा टीम का गठन करते हुए क्षेत्र में जहां गस्त बढ़ा दी वहीं मुखबिर खास की सूचना पर थाना नई मंडी क्षेत्र के जॉली रोड पर राजवाहे के निकट हथियार बन्द बाईक सवार बदमाशों जानकारी हुई ।
जिस पर चौकी इंचार्ज करण नागर ने बताए गए स्थान पर मय हमराहियों के साथ जाकर बदमाशों को ललकारा जहां बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिए वहीं खेतों के रास्ते भागने का प्रयास किया ।
उधर बदमाशों की सटीक जानकारी मिलने पर जहां क्राइम ब्रांच टीम , थाना नई मण्डी पुलिस टीम के साथ ही सी ओ नई मण्डी भी घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े ।

बदमाशों की सही लोकेशन मिलने पर पुलिस ने बदमाशों को चारो तरफ से घेर लिया जहां बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया ।वहीं पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्यवाही करते हुए फायर किये जिसके फलस्वरुप तीन बदमाश गोली लगने से घायल हो गए वहीं उनका एक साथी अँधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा है ।

पुलिस ने सभी घायल बदमाशों को हिरासत लेते हुए जिला अस्पताल भेज दिया वहीं बदमाशों के कब्जे से तीन तमंचे 315 बोर , 10 जिन्दा कारतूस 315 बोर , 4 खोखा कारतूस 315 बोर सहित लूट की ई रिक्शा , एक मोटरसाइकिल स्पेलण्डर जिसकी अभी पुलिस जाँच कर रही है की कहीं यह भी चोरी की तो नही बरामद की है ।

पुलिस पकड़ में आए बदमाशों के नाम

1 तनसीर पुत्र सईद निवासी कांच का पुल अहमद नगर थाना लिसाड़ी गेट मेरठ जोकि मेरठ का हिस्टीशीटर भी है ,

2 नोशद उर्फ़ भूरा पुत्र यामीन निवासी लखीपुरा कांच का पुल मेरठ ,

3 जाहिद उर्फ़ चवन्नी पुत्र गफ्फार निवासी धबाई नगर गली नम्बर 12 थाना नोचन्दी मेरठ ।

वहीं इनके फरार साथी का नाम रईस बताया गया है ।

बदमाशों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में ।

क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर संजीव यादव , प्रवेश शर्मा , कां कुलवन्त , दीपक, हरवेंद्र , विनीत जोगेन्द्र , अशोक, अमित , गुरनाम , ब्रह्म्प्रकाश आदि ।

सी ओ नई मण्डी योगेन्द्र सिंह , थाना प्रभारी थाना नई मण्डी हरशरण शर्मा , चौकी इंचार्ज कूकड़ा मण्डी एस आई करण नागर , एस आई सुरेश , सहित थाना सिविल लाईन पुलिस से एस आई तारिक वसीम , एस आई क्षितिज कां अरविन्द आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे ।

रिपोर्ट- भगत सिंह ,मुजफ्फरनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।