खेत मे पड़ा मिला शव, बलात्कार की आशंका: हल्का सिपाहियों पर लगा सवालिया निशान

चपरतला खीरी – मैगलगंज थाना क्षेत्र के हैरमखेड़ा गांव स्थित टोल टैक्स से कुछ कदम की दूरी पर एक ढाबे के पीछे 24 वर्षीय लड़की का शव ग्रामीणों ने पड़ा देखा, तो फौरन सूचना कोतवाली पुलिस मैगलगंज को दी गई।
मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सूचना परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की तथा अनहोनी की आशंका को जाहिर किया ।
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक खीरी, क्षेत्राधिकारी मितौली समेत पुलिस प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। कहीं न कहीं इस घटनाक्रम में मैगलगंज पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान भी लगा रहे हैं।
जिस वक्त लड़की को ढाबे पर मैगलगंज कोतवाली में तैनात हल्का सिपाहियों ने देखा था उस वक्त यदि हल्का सिपाही चेत जाते तो यह घटना घटित नहीं होती।
मौके से मिली जानकारी के अनुसार मैगलगंज थाना क्षेत्र के हैरमखेड़ा टोल टैक्स के पास स्थित एक ढाबे के पीछे ग्रामीणों ने खेत में नग्न अवस्था में लड़की का शव पड़ा देखा। देखते ही देखते यह खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई ।
सूचना पर मौके पर पहुंची मैगलगंज कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। लोगों से मिली जानकारी के बाद शव की शिनाख्त के लिए परिजनों को सूचित किया गया।
मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त शीलू उम्र 24 वर्ष पुत्री राजीव त्रिपाठी निवासी महोली थाना महोली के रूप में की। मृतका के पिता राजीव त्रिपाठी ने बताया कि उसकी पुत्री शीलू 21 सितंबर दिन रविवार शाम 6 बजे घर से कहीं निकल गई थी, जो कि कुछ हद तक मानसिक रूप से विक्षिप्त थी तथा इसका उपचार चल रहा था।
जैसे ही पुत्री के घर से चले जाने की जानकारी परिजनों को मिली, आनन-फानन में हम परिजनों ने पुत्री को ढूंढना शुरू किया , उसी रात 8 बजे के करीब थाना क्षेत्र में महोली के चड़रा से जानकारी मिली कि लावारिस घूम रही एक लड़की को एक ट्रक ड्राइवर ट्रक में बैठाकर कहीं ले गया है।
जिस पर परिजनों ने इधर उधर क्षेत्र में तलाश जारी की, तलाश करते करते मैंगलगज पहुंचने पर मैगलगंज थाना क्षेत्र स्थित हैरमखेड़ा क्षेत्र में टोल टैक्स के पास स्थित एक ढाबे पर उस ट्रक ड्राइवर ने लड़की को उतार दिया, जिसके बाद ढाबे के मालिक ने लड़की को चाय पिलाई जिसके बाद से उस लड़की का कोई अता पता नहीं चला। आज पुलिस के द्वारा सूचना मिलने पर हम लोग मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की।
फिलहाल कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

रिपोर्टिंग – हसन जाज़िब आब्दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।