तीन करोड़ रुपये की हीरोइन के साथ अर्न्तराज्यीय हीरोइन तस्कर गिरफ्तार

वाराणसी- आज क्राइम ब्रान्च की टीम लोहता थानाध्यक्ष की टीम को मुखबिर से सूचना द्वारा सूचना मिली इस सूचना पर क्राइम ब्रान्च व थानाध्यक्ष लोहता की टीम लोहता रोहनियां तिराहे पर पहुंचे की दो व्यक्ति हरपालपुर के तरफ जा रहे थे। पुलिस टीम द्वारा घेर कर पकड़ लिया गया । पकड़े हुए अपराधियों के अपना क्रमशः नूर आलम व अजय कुमार सिंह बताया । उनके पास से लगभग 01 किलो 645 ग्राम हेरोईन बरामद किया गया ।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि हम लोग दस साल से वाराणसी व आस-पास के जनपदों आजमगढ़,गाजीपुर, चन्दौली, इलाहाबाद, जौनपुर आदि जिलों में बिहार व नेपाल से तस्करी कर मादक पदार्थ(हेरोईन, चरस, ब्राउन सूगर आदि) लाकर सप्लाई करते है । वाराणसी के देवेन्द्र मिश्रा व श्याम सुन्दर चौहान मुझसे ही हेरोईन, चरस, ब्राउन सूगर लेते थे जब उनको पुलिस पकड़ ली थी उसके बाद हमलोगों ने अपने नये एजेन्ट बना लिए थे और उनके माध्यम से फुटकर सप्लाई किया करते थे । वाराणसी के बड़ागांव, नाटी ईमली, लोहता, आशापुर, पाण्डेयपुर, दशाश्वमेघ, अस्सी घाट आदि स्थानों पर एजेंन्ट के माध्यम से फुटकर बेचवाना शुरू किये थे । मेरे एजेंटों के लड़के फर्जी गाईड बनकर घाटों पर घुमते रहते है और मादक पदार्थ के शौकीन विदेशी शैलानियों को भी अपने अड्डे पर लाकर मादक पदार्थों का सेवन कराते है । नेपाल का अल्ताफ हमलोगों को हेरोईन देता है वहां से लाकर हम लोग अन्य एजेंटों को सप्लाई करते है । एजेन्ट पहले हम लोगों के बैंक एकाउन्ट में पैसा डालते है और उस अनुसार ही हमलोग उसको हेरोईन आकर देते थे । हम लोग नारकोटिक्स विभाग लखनऊ द्वारा पकड़कर जेल भी गए है ।
वही पकड़े गए तस्करों से अभी पूछताछ जारी है पकड़े गए तस्करों से पूछताछ हेतु नारकोटिक्स विभाग को भी सूचित किया गया है ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम मे उपनिरीक्षक श्री विक्रम सिंह (प्रभारी क्राइम थाना लोहता राकेश कुमार सिंह, उ.नि. भुपेन्द्र सिंह, उ.नि. अक्षय प्रताप सिंह, हे.का. संजय सिंह सहित अन्य कांस्टेबल शामिल थे।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय नेशनल हेड(AV News)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।