दिन दहाड़े मझौलिया थाना के सामने चली गोली: गरीब मजदूर घायल

बिहार – मझौलिया थाना के सामने चली गोली जिसमे एक घायल, मामला रंगदारी का हैं, मझौलिया थाना के सामने भगवती ट्रेडर्स के मालिक रविन्द्र कुशवाहा जून 2018 को फोन से 25 लाख की रंगदारी मांगी गई थी, जिसके बाद थाने में आवेदन देने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हुई , आज सुबह 9 बजकर 8 मिनट 40 सेकेंड पर दो उजला अपाची बाइक पर सवार चार अपराधी सवार पिछले बाइक पर काला रंग का शर्ट पैंट मुंह बंधा हुआ अपराधी में थाना गेट के सामने भगवती ट्रेडर्स के मालिक रविंद्र कुमार कुशवाहा को समझ कर उनका स्टाफ शिवमंगल मांझी का पुत्र बीगू माझी 50 वर्ष को दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग की गोली कीच करने पर दूसरा फायरिंग की गोली मजदूर को लगी । स्थानीय पीएचसी ने प्राथमिक उपचार के बाद गोली निकालने के लिए एमजेके अस्पताल बेतिया भेज दी गई है । बताया जाता है कि लगभग 2 माह पहले सीमेंट व्यवसाई की दुकान में एक पर्ची लटका कर रंगदारी की मांग की गई थी उसके बाद पुलिस की कार्रवाई नहीं होने पर आरक्षी अधीक्षक महोदय के पास रविंद्र कुशवाह आवेदन दिए और प्राथमिकी दर्ज कराई । उसके बाद दूसरी बार लेवि की मांगा की गई थी । पुलिस की शिथिलता के कारण कोई जांच नहीं हुआ जिसका कारण हुआ कि दिनदहाड़े अपराधियों ने बेखौफ होकर गोली मार दी जिससे मझौलिया में पुलिस के खिलाफ लोगों का काफी आक्रोश व्यवसायियों में दहशत का माहौल है । जिसके कारण पूरे मझौलिया बाजार में व्यवसाइयों ने टायर जला कर बाजार के साथ आवागमन बंद किया, और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया । ईस घटना को लेकर राजद के प्रखंड अध्यक्ष सुरेन्द मुखिया ने पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़ा करते हुए कहा की मझौलिया थाना प्रभारी क्षेत्र में अमन चैन कायम करने में असफल साबित हो रहे है । आये दिन क्षेत्र में हत्याए हो रही हैं, बाईक चोर तथा रुपये लूटने वाले हावी हैं लेकिन पुलिस प्रशासन कुछ कार्यवाही नही कर पा रही हैं, उन्होंने थाना प्रभारी को हटाने की मांग की जिला पुलिस कप्तान जयंत कांत से की । ईधर भगवती सीमेंट ट्रेडर्स का सी0 सी0 टीवी फुटेज थाना अधिकारियों द्वारा जांच करने के बाद उसमें एक बिना नम्बर के ग्लैमर बाईक पर दो सवार फायरिंग कर भागते दिखे, जिसकी पहचान पुलिस द्वारा की जा रही हैं, मौके पर पहुचे एस डी पी ओ सदर पंकज रावत ने बताया की घायल मांझी को एक गोली कमर के नीचे लगी है जिसे चिकित्सको द्वारा निकालने का प्रयास किया जा रहा हैं उन्होंने बताया कि बाइक सवार अपराधी गोली मार हरि पकड़ी रोड से भागने में सफल रहे हालांकि पुलिस ने अपराधियों का पीछा किया था । लेकिन अपराधी भागने में सफल रहे बताया जाता है कि लगभग दो महीने पूर्व भगवती सीमेंट के मालिक रविन्द्र कुशवाहा के नाम से जय महाकाल अपराधी गेट द्वारा 25 लाख की लेवि की मांग करते हुए दो दो बार पेट्रोल पंप के समीप उनके निवास पर पर्चा चिपकाया गया था, जिसको लेकर उन्होंने जिला पुलिस कप्तान जयंत कांत से भी शिकायत की थीं बताया जाता है कि अपराधियों ने उनके मोबाइल पर फ़ोन कर रंगदारी की मांग की थी । इतना होने के बाद भी पुलिस द्वारा इसे गंभीरता से नही लिया गया इसका परिणाम यह निकला कि बेखौफ अपराधियो ने बुलंद हौशलों के साथ सुक्रवार को दिन दहाड़े थाना के ठीक सामने भगवती सीमेंट ट्रेडर्स दुकान पर गोली चलाई गई जिसका शिकार दुकान में काम करने वाला गरीब मजदूर बिगू मांझी हुआ, हालांकि अपराधी दुकान मालिक रविन्द्र कुशवाहा को मारने आये थे गोली की आवाज सुनते ही सभी थाना कर्मी एवं बाजार वाशी घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े तब तक अपराधी भाग निकले जानकारी के लिए बतादे की दुकानदार भर्मण के लिए साउथ अफ्रीका गये है इस सनसनी वारदात को लेकर पूरे इलाक़े में दहशत का माहौल है तथा व्यवसाईयों की सुरक्षा व्यवस्था खतरे में दिखाई दे रही हैं थाना अध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया की बहुत जल्द अपराधियों का पता लगा कर उनको सलाख़ों के पीछे भेज दिया जाएगा ।
पुलिस ने जाँच की CCTV फुटेज:-
वारदात के बाद दुकान में लगे CCTV कैमरे को पुलिस अपराधियों तक पहुंचने के लिए खंगाल रही है. मौके पर पहुचे एसडीपीओ सदर पंकज रावत ने बताया की घायल बिग मांझी को एक गोली कमर के नीचे लगी है. जिसे चिकित्सको द्वारा निकालने का प्रयास किया जा रहा हैं. उन्होंने बताया कि बाइक सवार अपराधी गोली मार हरि पकड़ी रोड से भागने में सफल रहे. हालांकि पुलिस ने अपराधियों का पीछा किया था. लेकिन अपराधी भागने में सफल रहे.
कांग्रेस नेता ने जताया दुःख:-
कांग्रेसी नेता कामेश्वर पाण्डेय उर्फ़ पप्पू पाण्डेय ने घटना की कड़ी शब्दों में निंदा की है. उन्होंने कहा है कि नीतीश सरकार में अपराधी बेलगाम है. आम अवाम खौफ़ में है.
मजदूर को लगी गोली:-
बताया जा रहा है कि दो सफेद कलर की अपाची बाइक पर 4 अपराधी सवार थे। उन्हीं में से पिछले बाइक पर काला रंग का शर्ट पैंट मुंह बंधा हुआ अपराधी ने थाना गेट के सामने भगवती ट्रेडर्स के मालिक रविंद्र कुमार कुशवाहा को समझकर गोली चलाई जिसमें स्टाफ शिवमंगल मांझी का पुत्र बीगू माझी 50 वर्ष गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. मजदूर को स्थानीय पीएचसी मझौलिया ने प्राथमिक उपचार के बाद एमजेके अस्पताल बेतिया में रेफर कर दिया है.
घटना के बाद दहशत में हैं लोग:-
दिनदहाड़े हुई घटना से लोगों में दहशत का माहौल बन गया है. तो वही मझौलिया बाजार में व्यवसायियों ने टायर जलाकर बाजार के साथ आवागमन ठप कर दिया है। और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया है। इस घटना को लेकर राजद के प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र मुखिया ने पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़ा करते हुए कहा की मझौलिया थाना प्रभारी क्षेत्र में अमन चैन कायम करने में असफल साबित हो रहे है. आये दिन क्षेत्र में हत्याए हो रही हैं. बाईक चोर तथा रुपये लूटने वाले हावी हैं. लेकिन पुलिस प्रशासन कुछ कार्रवाई नही कर पा रही हैं.

– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।