दूध कारोबारी के मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा: आला कत्ल के साथ ही 25 हजारी इनामी बदमाश गिरफ्तार

मुज़फ्फरनगर /खतौली- दूध कारोबारी के मर्डर का पुलिस ने खुलासा कर दिया है साथ ही आला कत्ल के साथ ही 25 हजारी इनामी बदमाश भी गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि इनामी बदमाश सुशील मूंछ के पुत्र सहित कई आरोपी अभी भी पुलिस पकड़ से दूर हैं जिनकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

बता दें बीते दिनों थाना खतौली क्षेत्र के इंद्रा चौक के पास एक दूध डेरी पर दूध डालने आये अशफाक पुत्र अख्तर निवासी खेड़ी तगान को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गए थे।मृतक दूध का काम करता था और इंद्रमूर्ति पर दूध सेंटर पर दूध डालकर वापस अपने घर लौट रहा था।पीछे से आये अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है।

बताया ये भी जा रहा था की 2013 कवाल दंगे में मृतक के दो सगे भाइयों की भी हत्या कर दी गई थी।
जिसमे मृतक गवाह था तथा उसमे आरोपियों के परिजन मृतक और उसके परिवार पर लगातार फैसले का दबाव बना रहे थे इसी रंजिश में अशफाक की हत्या कर दी गई थी जिसका आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार ने खुलासा कर दिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार ने एक प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया की उक्त प्रकरण में थाना खतौली में मु0 अ0स0131/19धारा 302 भादवि पंजीकृत हुआ था ।जिसकी विवेचना के दौरान साक्ष्यों के आधार पर घटना में अभियुक्त 1 भोलू उर्फ़ अमरदीप पुत्र रविन्द्र ,2 श्री कान्त उर्फ़ बल्लू पुत्र विक्रम ,3 सहदेव पुत्र किरण सिंह, 4 अजीत पुत्र जगपाल निवासी ग्राम मथेड़ी थाना रतनपुरी जनपद मु नगर व् इनका साथी 5 वासु उर्फ़ उत्तम चौधरी उर्फ़ दीपक पुत्र राजकुमार चौधरी निवासी डेरा इलाही पुरा थाना सिविल लाईन जनपद सहारनपुर हाल पता सुशील सिंह का मकान ग्राम मथेड़ी थाना रतनपुरी जनपद मु नगर , 6 मनजीत उर्फ़ टोनी पुत्र सुशील सिंह ,7 मोंटी पुत्र रणवीर निवासी गण मथेड़ी थाना रतनपुरी जनपद मु नगर प्रकाश में आये ।

एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया की इन्ही बदमाशों ने वर्ष 2013 में वादी के दो पुत्रों की निर्मम हत्या की गई थी जो वर्तमान में जेल से जमानत पर रिहा हो चुके हैं।अभियुक्तों द्वारा मृतक बहाव पुत्र अश्बाव् व् उसके पिता अख्तर पर उस मुक़दमे में फैसले का दबाव बनाने के लिए वकीलों के माध्य्म से समझौते का प्रयास लगातार करते चले आ रहे थे।

जिसमे आगामी तारीख को मृतक की गवाही होनी थी समझोते की रकम वापस न करने व समझौता न करने के कारण मृतक बाहव की हत्या करना पाया गया।जिस पर एसपी सिटी सतपाल अंतिल एंव सीओ खतौली के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी खतौली हरशरण शर्मा ने मय टीम मुखबिर खास की सटीक सूचना पर क्षेत्र के अलकनंदा नहर पुल के पास से प्रकाश में आये अभियुक्त वसु उर्फ़ उत्तम चौधरी उर्फ़ दीपक पुत्र राजकुमार निवासी डेरा इलाही पुरा थाना सिविल लाईन जनपद सहारनपुर हाल पता सुशील सिंह का मकान ग्राम मथेड़ी थाना रतनपुरी जनपद मु नगर को मय आला कत्ल एक रिवॉल्वर 38 बोर मय 3 जिन्दा कारतूस एंव एक खोका कारतूस , घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल यूपी 12 ऐ बी 8279 को हिरासत में लेकर पूछ ताछ की।

पकड़े गए आरोपी ने अपना इकबाल जुर्म कबूलते हुए घटना में अपने अन्य साथियों के नाम भी पुलिस को बताये जिनमे 1 भोलू उर्फ़ अमरदीप पुत्र रविन्द्र ,
2 श्रीकांत उर्फ़ बल्लू पुत्र विक्रम ,3 सहदेव पुत्र किरण सिंह , 4 अजीत पुत्र जगपाल निवासीगण ग्राम मथेड़ी थाना रतनपुरी, 5 मनजीत उर्फ़ टोनी पुत्र सुशील सिंह ,6 मोंटी पुत्र रणवीर निवासी ग्राम मथेड़ी थाना रतनपुरी बताए हैं।एसएसपी ने बताया की पकड़े गए वासु सहित सभी फरार बदमाशों के विरुद्ध रुपये 25-25 हजार का इनाम मेरे द्वारा घोषित किया गया है और फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस टीमे लगी हैं जल्द ही सभी बदमाश जेल की सलाखों के पीछे होंगे।

– मुजफ्फरनगर से भगत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।