पीपल के पेड़ से लटकी हुई युवक की लाश मिलने से मची सनसनी

आजमगढ़- रानी सराय थाना क्षेत्र के सहिगडा गांव के सिवान में पीपल के पेड़ से लटकी हुई युवक की लाश मिलने से सनसनी मच गयी। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। घटना का कारण प्रेम प्रपंच बताया जा रहा है। मृतक युवक की शादी मई में होनी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घटना के कारण का पता लगाने में जुटी रही। वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार मौके पर एक लड़की की फोटो मिली है। युवक की पेड़ से लाश को लेकर लोगों में आक्रोश है। मांग किया कि हत्या या आत्महत्या है इसका जल्द खुलासा होना चाहिए। पेड़ से लटके युवक की शिनाख्त आज़मगढ़ के मेहनगर थाना क्षेत्र के घटिया गांव निवासी 25 वर्षीय पप्पू चौहान पुत्र अवधनारयण के तौर पर की गई। रानी की सराय थाना क्षेत्र के सहिगडा गांव में पप्पू चौहान का सीताराम के घर मौसी का घर था। जहां पप्पू चौहान का बराबर आना-जाना लगा रहता था। 3 दिन पूर्व पप्पू अपने मौसा के घर आया था। बीती रात में भोजन करने के बाद परिजन सो गये। प्रातः ग्रामीणो ने गांव के बाहर सिवान में पीपल के पेड की डाल से लटकता हुआ शव देख सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक ने जिस पेड की डाल पर फंदा लगाया था उसके नीचे युवती का फोटो फाडकर फेका पाया गया और युवक का मोबाइल भी मिला। युवक का एक युवती से प्रेमप्रपंत्र चल रहा था। इसी युवती से मई माह में शादी भी होनी थी। कल देर शाम युवक से युवती से मोबाइल पर ही बातचीत में तकरार हुई इसके बाद युवक गांव के बाहर गया। जिसकी बॉडी आज सुबह पेड़ से लटकी हुई पाई गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है। अतरौलिया थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में 40 वर्षीय बालचंद पुत्र छट्ठू ने पत्नी से कहासुनी से क्षुब्ध होकर सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बालचंद कोई काम.धंधा नहीं करता था। वह घर पर ही रहता था। उसके चार पुत्र व दो पुत्रियां हैं। घर की माली हालत भी ठीक नहीं है। आर्थिक तंगी के चलते अक्सर पत्नी से उसकी कहासुनी होती थी। परिजन का कहना है कि कमाने की बात को लेकर गुरुवार की रात को उसका पत्नी के साथ झगड़ा हुआ। इस झगड़े व कहासुनी से क्षुब्ध होकर उसने घर में रखा सल्फास खा लिया। जब हालत बिगड़ने लगी तो उसने सल्फास खाने की बात अपने चाचा को बताई। परिवार के लोग उसे आनन फानन जिला अस्पताल में भर्ती कराए। इलाज के दौरान गुरुवार की रात को पौने एक बजे उसकी मौत हो गई। मौत की खबर जब परिजनों को मिली तो परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।