अंतरप्रांतीय चोर चढा जीआरपी के हत्थे

ग़ाज़ीपुर – एडीजी रेलवे वी के मौर्य के निर्देश पर एक्शन मोड में आई जीआरपी को मिली कामयाबी इसी क्रम में पी डी डी यू जंक्शन के जीआरपी कोतवाल आर के सिंह के नेतृत्व में सोमवार की रात लगभग 10 बजे रूटीन चेकिंग के दौरान अंतरप्रांतीय रेल चोर जीआरपी के हत्थे चढ़ गया।पकड़ में आये रेल चोर सुहवल थाना क्षेत्र के कालूपुर निवासी रवि यादव पुत्र जगदीश यादव स्थानीय स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के पश्चिमी छोर पर झोला लिये खड़ा था।तभी चेकिंग पर निकले जीआरपी चौकी प्रभारी डी पी यादव की नजर युवक पर पड़ी तो संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए युवक को पास बुलाये तो वह भागने लगा।साथ में चल रहे कॉन्स्टेबल विष्णु दुबे और महादेव गुप्ता ने दौड़ा कर पकड़ जब झोले की तलाशी ली तो उसमें सोने, चांदी के गहना और पास से दो हजार रुपये नकद बरामद हुआ।सख्ती से पूछने पर उसने आभूषण और नकदी ट्रेनों से चोरी करने की बात क़ाबूलते हुए इसे बिहार प्रांत में ले जाकर बेचने की बात बताई।मंगलवार को चोरी के आरोपित को जेल भेज दिया गया।

गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।