उप्र होमगार्डस अवैतनिक अधिकारी व कर्मचारी एसोसिएशन के जिला इकाई की मासिक बैठक हुई संपन्न

आजमगढ़- उप्र होमगार्डस अवैतनिक अधिकारी व कर्मचारी एसोसिएशन के जिला इकाई की मासिक बैठक अम्बेडकर पार्क में जिलाध्यक्ष लाल बहादुर पाठक की अध्यक्षता व मर्याद यादव के संचालन में बुधवार को सम्पन्न हुई। बैठक में होमगार्डों से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की गयी। साथ ही जम्मू कश्मीर के पुलवामा में भारतीय जवानों पर हुए आतंकी हमलों की निंदा कर शहीद जवानों के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना कर श्रद्धाजंलि अर्पित किया गया। प्रदेश अध्यक्ष मुकेश द्विवेदी के आह्वाहन पर सभी होमगार्डस जवानों ने अपना एक दिन का वेतन शहीद के परिजनों को देने का निर्णय लिया।जिलाध्यक्ष लालबहादुर पाठक ने कहा कि पुलवामा की घटना पाकिस्तान की कायरता को दर्शाता है, इस कायरतापूर्ण हरकत के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की आवश्यकता है। पुलवामा की घटना से हमारे देश को बहुत बड़ी क्षति पहुंची है। इसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती है। मर्याद यादव ने घटना की निंदा करते हुए कहाकि अगर देश के लिए आवश्यकता पड़ी तो होमगार्ड जवान भी लड़ाई लड़ने को तैयार रहेगा। इस अवसर पर राजेश शुक्ला, ओमकार प्रजापति, विजय पांडे, रामनवल पांडेय, महेन्द्र यादव, धर्मेन्द्र सिंह, हीरामणि पाठक, रामचन्दर यादव, रमेश यादव, कंचन यादव उमाशंकर राजभर, हनुमान पाल, रीना देवी, सुमन भारती, मन्नु, रिमा मौर्या, कविता उपाध्याय सहित आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।