एयरपोर्ट टर्मिनल में विमान यात्री को आया हार्ट अटैक, सीआईएसएफ के सक्रियता से बची जान

*सीआईएसएफ के निरीक्षक नीरज कुमार ने सीपीआर देकर बचाई जान

वाराणसी/बाबतपुर-सोमवार को दोपहर में एयरपोर्ट के टर्मिमल बिल्डिंग में उस समय अफरा तफरी मच गई जब जेट एयरवेज के विमान से मुम्बई जाने के लिए पहुचे यात्री मनोज कुमार सिंह52 वर्ष को सुरक्षा जाच के बाद सिक्योरिटी होल्ड एरिया में अचानक हार्ट अटैक आ गया और वो गिर पड़े यह देख वहाँ मौजूद सीआईएसएफ के निरीक्षक नीरज कुमार यात्री के पास पहुचे और स्तिथि देख समझ गए कि यात्री को हार्ट अटैक आया है उन्होंने तुरंत सीपीआर (कार्डियोपुलमेनेरी रिक्सटेशन)देने लगे इस बीच उन्होंने तेज आवाज में कहाकि यदि कोई डॉक्टर हो तो आकर इनकी मदद करे इस बीच यात्रा कर रहे दो डॉक्टर एक महिला व एक पुरुष डॉक्टर आए और उन्होंने भी सीपीआर देना शुरू किया इस बीच यात्री मनोज धीरे धीरे होश में आने लगा और थोड़ी देर में उठ कर बैठ गया सीपीआर देकर जब तक यात्री को होश में लाया गया इस बीच एयरपोर्ट टर्मिनल में तैनात नवनियुक्त डॉक्टर के के पांडेय कम्पाउंडर वीरेंद्र के साथ पहुचे और यात्री को एम आई रूम में ले जाकर प्राथमिक उपचार किया और कुछ जरूरी दवाएं भी दी गई जानकारी के अनुसार यात्री मनोज सिंह फूलपुर थाना क्षेत्र के मॉनी गाव के मूल निवासी हैं और परिवार के साथ मुम्बई में रहते हैं इनके भाई अजय सिंह भाजपा के नेता है और वाराणसी के लहरतारा से पार्षद रह चुके हैं तथा 2009 में भजपा के टिकट पर पिंडरा विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं सूचना पर एयरपोर्ट पहुचे और अपने भाई को संग लेकर शहर के निजी अस्पताल में ले गए।

रिपोर्ट-:महेश पाण्डेय के साथ(नौसाद खाँ )बाबतपुर एयरपोर्ट वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।