कूबा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

आजमगढ़- शुक्रवार को कूबा स्नातकोत्तर महाविद्यालय दरियापुर नेवादा आजमगढ़ में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वार्षिक खेल कूद प्रतियागिता के मुख्य अतिथि डॉ. अनिल कुमार सिंह तथा विशष्ट अतिथि डा. के. आर. सिंह, श्री अरविन्द सिंह तथा अभिमन्यु सिंह थे।
वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता में मार्च पास्ट का नेतृत्व महावि़द्यालय की छात्रा पूजा यादव तथा साक्षी यादव ने किया। छात्रा प्रियंका यादव ने छात्र/छात्राओं को शपथ दिलायी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. देवेन्द प्रताप सिंह तथा उपाचार्य डॉ. महेन्द्र प्रताप सिंह क्रीड़ा प्र्रभारी डॉ. रामधीरज यादव ने अतिथियों का स्वागत किया। तत्पश्चत् डॉ. देवेन्द प्रताप सिंह, प्राचार्य कूबा महाविद्यालय आजमगढ़ ने वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता की विस्तृत रूप रेखा प्रस्तुत की और मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के महाविद्यालय में विशेष आर्थिक योगदान का उल्लेख किया व धन्यवाद दिया।
छात्रों को सम्बोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि डॉ. के.आर. सिंह ने कहा कि हमारे जीवन में खेल कूद का विशिष्ट स्थान है और इससे हमें आत्मविश्वास प्राप्त होता है। हमें आगे बढ़ने का साहस मिलता है। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. अनिल कुमार सिंह, अध्यक्ष शैन्य विभाग श्री गणेश राय महाविद्यालय डोभी जौनपुर ने कहा कि इस वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता के आयोजन से हमें अदभूत ताकत मिलती है। इस प्रकार के कार्यक्रम से हमें अनुशासन का पाठ सीखने को मिलता है। छात्र-छात्राएॅं काफी अनुशासित होकर इस कायक्रम में सम्मिलित हुए इसके लिए आप सभी धन्यवाद के पात्र है। आप सभी छात्र-छात्राएं काफी अनुशासित होकर तथा उत्साह व साहस के साथ इस दो दिवसीय कार्यक्रम में भाग ले तथा सभी प्रतियोगिता में जीत कर निकले यह हमारी शुभकामना है। तत्पश्चात् क्रीड़ा प्रभारी डॉ. रामधीरज यादव ने विश्वविद्यालय में क्रीड़ा क्षेत्र में स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं का परिचय कराया व सम्मानित किया । उन्होंने वार्षिक खेल कूद के प्रथम दिन के आयोजन की रूप रेखा प्रस्तुत की। विशिष्ट अतिथि श्री अभिमन्यु सिंह ने विश्वविद्यालय स्तर पर स्थान प्राप्त करने वाली 5 छात्राओं को पांच-पांच सौ रूपये प्रदान कर सम्मानित किया।
वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का उत्साही संचालन श्री रोशन अली ने किया। प्रतियोगिता के सफल संचालन में महाविद्यालय के समस्त प्रवक्तागण डॉ. तरुण कुमार द्विवेदी, डॉ. अजय विक्रम, डॉ. राणा प्रताप, श्री प्रमेश प्रताप सिंह डॉ. अशोक, डॉ. संजय, डॉ. दिग्विजय, डॉ. राधेश्याम, डॉ. पुनीत, डॉ. संतोष कुमार उपाध्याय, श्रीमती एकता, श्रीमती मिनाक्षी सिंह नेसक्रिय रूप से योगदान दिया। क्रीड़ा प्रतियोगिता का छायांकन डॉ. तरुण कुमार द्विवेदी तथा तथ्यों व ऑंकड़ों का संकलन डॉ. अशोक यादव ने किया। दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता से सम्बन्धित समस्त लेखांकन व रिपोर्टिंग डॉ. रूपेश सिंह व श्री सुशील कुमार पाण्डेय ने किया। अंत में धन्यवाद ज्ञान महाविद्यलाय के प्राचार्य डॉ. देवेन्द प्रताप सिंह ने किया।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।