जिले में विधानसभा चुनाव में 29 नामांकन पत्र जांच के दौरान खारिज हुए

राजस्थान-पाली| विधानसभा आम चुनाव-2018 में नाम निर्देशन पत्रों की जांच के दौरान जिले की छह विधानसभा क्षेत्रों में 29 नामांकन पत्र खारिज किए गए।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि सबसे अधिक 9 नामांकन पत्र विधानसभा क्षेत्र मारवाड़ जंक्शन में तथा सबसे कम एक नामांकन पत्र विधानसभा क्षेत्र जैतारण में जांच के दौरान खारिज किया गया। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र सोजत में 3, पाली में 5, बाली में 6 तथा सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र में 5 नामांकन पत्र खारिज किए गए।
उन्होंने बताया कि जैतारण विधानसभा क्षेत्र से ओमप्रकाश (आरएलटीपी), सोजत में दयाल डांगी (आप), माणकचंद (डीकेडी) तथा गोरधनलाल (निर्द.) का नामांकन खारिज किया गया। इसी प्रकार पाली विधानसभा क्षेत्र में जावेद हसन (बीवाईएस), दुत देवी, भागीरथराम, शेर मोहम्मद तथा शेषाराम भाटी निर्दलीय, विधानसभा क्षेत्र मारवाड़ जंक्शन में गुरसा नरेन्द्र जैन (आप), अन्नराज भाटी, अशोक कुमार जैन, कन्हैयालाल, भुण्डाराम, मिश्रीलाल, मोहनलाल, रजाक मोहम्मद व ललिता निर्दलीय, विधानसभा क्षेत्र बाली में जसवंतराज (आईएनसी/निर्द.), रमेश कुमार (बीवाईएस), मगनसिंह, महेन्द्रसिंह राजपुरोहित, रूस्तम खान तथा लालराम निर्दलीय तथा विधानसभा क्षेत्र सुमेरपुर में सुखाराम मेघवाल (एनआईसी/निर्दलीय), किशोर कुमार (बीएएसडी), नारायणलाल, प्रकाश तथा वैनाराम निर्दलीय के नामांकन पत्र खारिज किए गए है।
उन्होंने बताया कि जिले की छह विधानसभा क्षेत्रों में 111 नामांकन पत्र सही पाए गए। जिनमें विधानसभा क्षेत्र जैतारण में 28, सोजत में 18, पाली में 12, मारवाड़ जंक्शन में 15, बाली में 14 तथा विधानसभा क्षेत्र सुमेरपुर में 24 नामांकन पत्र सही पाए गए। 22 नवम्बर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

पत्रकार दिनेश लूणिया सादड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।