नगर विधायक ने सदन में उठाया शराब कांड: स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी पर उठाए सवाल

*वेंटिलेटर की उपलब्धता के बाद भी उपयोग नही करने पर गरजे

सहारनपुर- नगर विधायक एवं सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय गर्ग ने नियम 311 में विधानसभा में आज सहारनपुर में हुए शराब कांड को गंभीरता से उठते हुए प्रशासनिक निर्लज्जता और स्वास्थ्य विभाग की अकर्मण्यता का मुद्दा उठाते हुए कहा कि जिस तरह प्रशासनिक स्तर पर हिला हवाली हुई है और शेखुल हिन्द मौलाना मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध वेंटिलेटर का उपयोग भी नही किया गया साथ ही जिस तरह से बीमारों को मेरठ मेडिकल में भेजने की कार्यवाही की गई और मौतों का सिलसिला बढ़ा। उन्होंने बच्चजो के अनाथ होने, सुहागन का सुहाग उजड़ने एवम माओ की कोख उजड़ने की दर्दनाक घटनाओ में भी प्रशसनिक स्तर पर संवदेन शीलता देखने को नही मिली। ज़िला अस्पताल में ऐसी घटनाओं के लिए बैकअप नही होने का भी उल्लेख किया। प्रशासनिक स्तर पर जहां पहले घटना को तेरहवीं के भोज में बदलने के प्रयासों का भी ज़िक्र किया है। उन्होंने उत्तर प्रदेश में घटित कानपुर, कानपुर देहात सहित ग़ाज़ियाबाद एवम कुशीनगर सहित अन्य घटनाओ का भी उल्लेख करते हुए कहा कि प्रशासनिक स्तर पर अगर संवेदन शीलता बरती गई होती तो घटना का ये वीभत्स रूप देखने को नही मिलता। संजय गर्ग ने ज़हरीली शराब बनाये जाने में प्रयोग हुए मिथाइल से पेंट बांये जाने, फर्टिलाइज़ के लिए उपयोग होने को भी अमानवीय एवम अधिक कमाई के लिए (प्रॉफिट एरिटेशन) किए जाने वाले अपराध का भी ज़िक्र किया। उनका कहना था कि जनपद के प्रभावित 24 गांव इसकी चपेट में आये है और एक जैसी शराब के उपयोग की कहानी को भी गैर जिम्मेदारी ही बताया। श्री गर्ग ने खानापूर्ति किये जाने को भी गंभीरता से लिये जाने का उल्लेख किया है।

– सुनील चौधरी सहारनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।