पंचायत समिति सदस्यों की बैठक कोरम के अभाव में नहीं हुआ तो कर दी आम बैठक

बिहार: वैशाली जिले के राजापाकर प्रखंड कार्यालय के सभागार में पंचायत समिति सदस्यों का बैठक होना निश्चित था ।परंतु कोरम के अभाव में बैठक ना होकर एक आम बैठक किया गया। जिसमें पंचायत समिति के कुछ सदस्यों ने भाग लिया , एवं गणमान्य ग्रामीणों ने भी भाग लिया । इस आम बैठक में प्रखंड कार्यालय में तमाम विभागों से जुड़े हुए पदाधिकारियों ने अपने अपने विभाग से संबंधित विषयों की जानकारी दी तथा जनप्रतिनिधियों और आम जनता द्वारा उठाए गए सवालों के संतोषजनक जवाब दिए जिसमें प्रमुखता से बिलंदपुर पैक्स कोल्ड स्टोरेज में किसानों के रखे गए आलू को कोल्ड स्टोरेज के मालिक द्वारा चुपके से भेज देना तथा बाकी आलू को सरा दिए जाने की वजह से फैल रहे बदबू के कारण महामारी फैलने की आशंकाओं पर बल दिया गया तथा उप प्रखंड प्रमुख मंजू देवी द्वारा प्रखंड क्षेत्र में सीडीपीओ द्वारा आंगनवाड़ी सेविका और सहायिका की बहाली में बड़े पैमाने पर घूस लिए जाने की मामला को वीडियो महोदय के समक्ष रखा गया तथा इस पर उचित कदम उठाए जाने की मांग किया गया वीडियो महोदय द्वारा समुचित कदम उठाए जाने का आश्वासन दिया गया तथा कोल्ड स्टोरेज में सर रहे आलू से बढ़ रहे प्रदूषण को रोकने के लिए 48 घंटे के अंदर कोल्ड स्टोरेज से सड़े हुए आलू को निकाल लेने का भी आश्वासन दिया गया ऐसा नहीं करने पर कोल्ड स्टोरेज मालिक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की बात वीडियो महोदय ने कही।
रिपोर्ट: कालेश्वर कुमार, राजापाकर प्रखंड, वैशाली- बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।