फेसबुक यूजर द्वारा हिन्दू देवी-देवताओं के खिलाफ अभद्र व अपमानजनक टिप्पणी पर हुआ मुकदमा दर्ज

आज़मगढ़- आजमगढ़ पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल (सोशल मीडिया सेल) पर एक शिकायत प्राप्त हुयी कि फेसबुक यूजर द्वारा हिन्दू देवी-देवताओं के खिलाफ अभद्र व अपमानजनक टिप्पणी की जा रही है। जिसपर पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो. त्रिवेणी सिंह द्वारा साईबर सेल को निर्देशित किया गया। साईबर सेल द्वारा उपरोक्त आईडी का पता लगाया गया जिसमें अभद्र टिप्पणी करने वाले की पहचान थानाक्षेत्र निजामाबाद निवासी संतोष कुमार के रूप में हुयी। इसी क्रम में दिनांक 14-5-19 को वादी हरिबंश मिश्रा पुत्र श्री दयाशंकर मिश्र ग्राम बस्ती उगरपटटी थाना कन्धरापुर आजमगढ द्वारा दिये गये तहरीर के आधार पर अभियुक्त संतोष कुमार पुत्र दयाराम ग्राम अन्नतपुर थाना निजामाबाद आजमगढ द्वारा फेसबुक व वाट्सऐप पर हिन्दू देवी देवताओ के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी सार्वजनिक रुप से प्रेषित कर हिन्दू धर्म के भावनाओ को आहत करने के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मुकदमा संख्या 57/19 धारा 153A,295A व 66 आई.टी. एक्ट पंजीकृत किया गया। थानाध्यक्ष श्रीभगवान राम के नेतृत्व में आज चौकी प्रभारी फरिहां उ.नि. विजय प्रकाश मौर्य मय हमराह द्वारा अभियुक्त संतोष कुमार के घर पहुचे तो अभियुक्त अपने घर पर मौजुद मिला कारण गिरफ्तारी बताते हुये गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त की पत्नी प्रीती मौके पर मौजूद थी।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।