भाजपा जिलाध्यक्ष व ब्लाॅक प्रमुख ने जहरीली शराब से हुईं मौतों से मरे लोगों के परिजनों से किया दुख प्रकट

नागल/ सहारनपुर- ब्लॉक प्रमुख एवं भाजपा जिलाध्यक्ष ने जहरीली शराब पीने से हुईं मौतों से मरे लोगों के परिवार से मिलकर गहरा दुखः प्रकट किया और सरकार से हर सम्भव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र कश्यप एवं नागल ब्लॉक प्रमुख मास्टर विजेन्द्रसिंह ने विकास खण्ड नागल के डाँकोवाली,शिवपुर, बिलासपुर, खेडा मुगल, नाथेपुर, सलेमपुर, ताजपुर, मायाहेडी गांव का दौरा कर मृतकों के परिजनों से मिलकर अपनी सँवेदना जताई।उन्होंने कहा कि जहरीली शराब पीने से हुई यह घटना बहुत ही दर्दनाक हादसा हैं।इसके जिम्मेदार लोगों के विरूद्ध कडी कार्यवाही सरकार करने जा रही हैं।दोषियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसआईटी का गठन कर दिया है । जो इस जहरीली शराब कांड की गहनता से जांच कर, दोषी व जिम्मेदार लोगों को जेल भिजवाने का काम करेगी । उन्होंने बताया कि सलेमपुर ,खेड़ा मुगल, नाथूपुर , कौलकी, मायाहेडी, बहेड़ी गुज्जर आदि गांव में सरकार द्वारा निर्धारित मुआवजे के चेक वितरित कर दिए गए हैं । शेष अन्य गांव के भी मुआवजे के चेकों को शीघ्र ही पीड़ित परिवार के लोगों को दिया जाएगा । इसके लिए राजस्व प्रशासन जिम्मेदारी के साथ जुटा हुआ है। इस अवसर पर तल्हेडी मंडल अध्यक्ष मनोज जुड़ा, सुशील चौधरी प्रधान, क्रृष्णपाल प्रधान ,शक्ति सिंह ,विपिन कुमार, आदित्य आदि भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।

– सुनील चौधरी सहारनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।