राजभर ने 39 सीटों पर किए प्रत्याशी घोषित:5,6,7वें चरण के लिए प्रत्याशी उतारेंगे-राजभर

*39 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी सुभासपा*

लखनऊ से बब्बन राजभर लड़ेंगे चुनाव
राजनाथ सिंह के खिलाफ राजभर लड़ाएंगे चुनाव
वाराणसी से सिद्धार्थ राजभर को प्रत्याशी बनाया
मोहनलालगंज से विजय गौड़ को टिकट
धौरहरा से राममूर्ति अर्कवंशी को टिकट
सीतापुर से सुनील अर्कवंशी को टिकट
रायबरेली से अभय पटेल को टिकट
अमेठी से जितेंद्र सिंह को टिकट दिया
सुल्तानपुर से कौशल्या राजभर को टिकट
प्रतापगढ़ से विजय सिंह चौहान प्रत्बांद
बांदा से अनोखेलाल आरक प्रत्याशी
फतेहपुर से राजेश यादव को टिक
फतेहपुर से उपेंद्र निषाद को प्रत्याशी बनाया
प्रयागराज से शिवकुमार प्रजापति को टिकट
बाराबंकी से विश्वनाथ प्रताप निराला प्रत्याशी
फैजाबाद से रमाकांत कश्यप को टिकट
अंबेडकरनगर से आरपी सिंह प्रत्याशी बने
कैसरगंज से कन्हैया धनगर पाल को टिकट
श्रावस्ती से वेद प्रकाश राजभर प्रत्याशी
गोंडा से शीला चौहान को प्रत्याशी बनाया
डुमरियागंज से राननिवास राजभर को टिकट
बस्ती से विनोद राजभर को प्रत्याशी बनाया
संतकबीरनगर से सतीश कुमार राजभर को टिकट
महराजगंज से मुरली मनोहर राजभर प्रत्याशी
गोरखपुर से राधेश्याम सिंह सैंथवार को टिकट
कुशीनगर से राजू राजभर को प्रत्याशी बनाया
देवरिया से अजय सिंह को टिकट दिया
बांसगांव से सुरेश राम को प्रत्याशी बनाया
लालगंज से दिलीप सरोज को टिकट दिया
आजमगढ़ से यशवंत सिंह उर्फ विक्की को टिकट
जौनपुर से बृजेश प्रजापति को टिकट
मछलीशहर से ममता बनवासी प्रत्याशी
घोसी से महेंद्र राजभर को टिकट दिया
सलेमपुर से राजाराम राजभर को टिकट
बलिया से विनोद तिवारी को टिकट
गाजीपुर से मेजर रामजी राजभर प्रत्याशी
चंदौली से बैजनाथ राजभर को टिकट
भदोही से राहुल बारी को प्रत्याशी बनाया
मिर्जापुर से दरोगा बियार को टिकट दिया
राबर्ट्सगंज से कैलाश नाथ कोल को टिकट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।