रेगुलेटर लीकेज से लगी आग रसोइयां व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गंभीर रूप से झुलसी

वाराणसी- मामला बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ स्थित करोमा गाँव के प्राथमिक विद्यालय में आज सोमवार को सुबह बच्चो के लिये एमडीएम बनाते समय रेगुलेटर में लीकेज होने के कारण आग लग गयी जिससे गम्भीर रूप से खाना बना रही रसोइया आंगनबाड़ी सहित दो अन्य सहायिकाये व एक आंगनवाड़ी में पढ़ना वाला बच्चा भी उसकी चपेट में आ गए । घटना के सन्दर्भ में जानकारी देते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी हरहुआ डीपी सिंह ने बताया कि सोमवार की सुबह लगभग दस बजे बच्चो के लिये रोज की तरह स्कूल में मध्यान्ह भोजन बनाया जा रहा था तभी अचानक रेगुलेटर में लीकेज होने की वजह से अचानक आग लग गई जिससे खाना बना रही रसोइया अमरावती व वहां मौके पर मौजूद बीना व आगनबाड़ी में पढ़ने वाला बच्चा आशु उम्र लगभग चार वर्ष भी आग की चपेट में आ गए और उन्हें बचाने के प्रयास में कुमारी व मनोरमा नामक दो सहायिकायें भी आंशिक रूप से जल गई वही आग से रसोई में चीख पुकार सुनकर प्रधानाध्यपक शैलेश सिंह व अन्य अध्यापको ने अग्नि शमन यंत्र की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन आग चुकी रसोईया ,आंगनबाड़ी के कपड़ो में लग गयी थी इसलिये वह दोनो को गम्भीर हालत में हरहुआ स्थित न्यू लक्ष्मी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है वही आशु को प्राथमिक उपचार के बाद उसे हॉस्पिटल से उसके घर भेज दिया गया। और दोनों अन्य रसोइयां कुमारी देवी व मनोरमा दीनदयाल हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद वह अपने घर चली गयी। वही घायलों के बाबत डॉ अनिल यादव ने बताया कि दोनों घायल महिलाओं की हालत चिंताजनक बनी हुई है महिलाएं आधा से ज्यादा जल चुकी है। उनका उपचार किया जा रहा है।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।