सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बढाया भारत का मान:जीता कांस्य

आजमगढ़- विश्व बीच पेंचक सिलाट चैंपियनशिप ,पटोंग बीच,फुकेट थाईलैंड में आज़मगढ़ के सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने भारत की तरफ से पेंचक सिलाट खेल में 85-90 किलो भारवर्ग में प्रतिभाग किया था जिसमें लाओस,किर्गिस्तान के खिलाड़ियों को हराकर सिंगापुर के खिलाड़ी से सेमीफाइनल में मुकाबला कर कांस्य पदक प्राप्त कर देश का मान सम्मान बढ़ाया।
पेंचक सिलाट एसोसिएशन ऑफ आज़मगढ़ के अध्यक्ष सहजानन्द राय ने कहा कि सूरज ने विश्व चैंपियनशिप में भारत का झंडा लहराकर पूरे देश का नाम रोशन किया है सभी जनपदवासी इससे काफी प्रसन्न हैं तथा जगह जगह सूरज के आगमन पर उनका जोरदार स्वागत कर रहें हैं।
शहर आगमन पर दीवानी कचहरी स्थित विवेकानंद चौराहा पर सहजानन्द राय, डॉ अशोक सिंह डायरेक्टर मिशन हॉस्पिटल, पेंचक सिलाट एसोसिएशन ऑफ आज़मगढ़ के उपाध्यक्ष संदीप सिंह सोनू, पारितोष राय, विद्याधर श्रीवास्तव, जिला महामंत्री भाजपा ऋषिकांत राय, दुर्गविजय यादव, हरिबंश मिश्रा, स्वतंत्र सिंह मुन्ना, रुद्र प्रताप राय पिंटू, राकेश सिंह, राजेश राय राजू, राजेन्द्र सोनकर ने ढोल-नगाड़ों के साथ पुष्पवर्षा कर व माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया।
इससे पूर्व आज़मगढ़ के सीमा पर अतरौलिया में देव प्रताप सिंह, रितेश सिंह, रजत गुप्ता, अम्बुज सिंह ,अनुराग प्रजापति अजय वर्मा के नेतृत्व में दर्जनों युवाओ ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया।
मंदुरी बाज़ार में अजय यादव पूर्व प्रधान, विवेक राय, अंकित राय, अजय राय , चंद्रहास राय, बिट्टू कुमार, आयुष अग्रवाल, अतुल सिंह, ने जोरदार स्वागत किया। लहरपार बाज़ार में मनीष सिंह , राघवेंद्र प्रताप सिंह बंटी, दीपक सिंह,मोनू सिंह,हरिओम सिंह, विशाल सिंह,अनिकेत जी,सत्यम,अरविंद सिंह, मानवेन्द्र प्रताप सिंह, प्रेम सिंह, राम सिंह, रमेश सिंह दादा, मुन्ना सिंह,देव प्रताप सिंह,रजत गुप्ता,अम्बुज सिंह ,अनुराग प्रजापति, अजय वर्मा ,निखिल श्रीवास्तव ने ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया।
शहर के भंवरनाथ चौराहे पर रजनीश श्रीवास्तव, राघवेंद्र मिश्रा, मानवेन्द्र प्रताप सिंह, कुशल सिंह गौतम,गोपेश्वर सिंह, समर प्रताप सिंह, सिद्धार्थ श्रीवास्तव,आदर्श श्रीवास्तव,प्रद्युत सिंह,अन्वेष यादव,प्रखर पांडेय,रवि प्रताप सिंह, सौरभ सिंह उकरौड़ा व अन्य सैकड़ो वरिष्ठ व युवा जनपदवासी उपस्थित रहें तत्पश्चात उन्होंने भवरनाथ मंदिर पर पूजा अर्चना किया । स्वागत करने वाले संगठनों में पेंचक सिलाट सोसिएशन,कराटे सोसायटी ऑफ आज़मगढ़ के पदाधिकारी, भाजपा के नेतागण, विभिन्न कॉलेजो के छात्रनेता, संभ्रांत नागरिक सहित सभी जनपदवासियों ने उनके उस उपलब्धि पर हर्ष जताकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।