अटल जी की मौत को भुनाने का काम कर रही है बीजेपी:मायावती

लखनऊ- मायावती अपने नए आवास पर कर रही हैं पत्रकार वार्ता बीजेपी पर हमलावर होते हुए मायावती ने कहा विदेशों से काला धन लाने में नाकाम रही है यह सरकार बीजेपी अपने चुनावी वादों को भुला चुकी है बेरोजगारों किसानों से किए वादे को नहीं निभाया है केवल एक काम कर रही है अटल जी की मृत्यु को भुनाने का काम आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी का सफाया होगा अच्छे दिन के सुनहरे सपने दिखा कर के वोट लेने वाली बीजेपी सरकार ने देश की आम जनता का का काफी बुरा हाल कर के रख दिया इस सरकार ने केवल बड़े-बड़े पूंजीपतियों और धन्नासेठों का ही भला किया है और किसी का नहीं देश की जनता ऐसी सरकार को कभी माफ नहीं करेगी जिसने आर्थिक इमरजेंसी जैसा माहौल देश में पैदा कर दिया बीजेपी को आम जनता से माफी मांगनी चाहिए बीजेपी की पोल जनता के सामने खुल गई है महिला सुरक्षा के मुद्दे पर भी BJP की कोई नीति नहीं है अब पूरे देश में भीड़ तंत्र कार्य कर रहा है बीजेपी के राज्यों में ऐसे हमले लोकतंत्र को कलंकित कर रहे हैं देश के दलितों पिछड़ों आदिवासियों के विरुद्ध संविधान की मंशा के कभी विरुद्ध है उसे लागू कर रही है गरीबों दलितों और पिछड़े लोगों के सम्मानित महापुरुषों के लिए थोड़ा बहुत कुछ कर देने से और बार-बार नाम लेने से यह वर्ग इनके बहकावे में आने वाला नहीं है लोकतांत्रिक आंदोलन को कुचलने के लिए सरकार साम दाम दंड भेद का प्रयोग करके कर रही है दलित वर्ग के भारत बंद में सहयोग करने पर उनके विरुद्ध फर्जी मुकदमे लगाकर उन्हें जेल में भेजा गया है जबकि BSP बार-बार उन्हें जेल से बाहर निकालने की मांग करती रही इन वर्गों के ऊपर होने वाली जुल्म और ज्यादति में कोर्ट कचहरी में भी कोई पैरोकारी नहीं करती है धार्मिक हिंसा जातिवादी एवं सांप्रदायिक घटनाएं देश में प्रधानमंत्री के होते ही हो रही हैं यह शर्म की बात है यह भीड़तंत्र का राज होता है जो व्यापारियों मेहनतकशों एवं अन्य वर्गों के साथ जातिवादी एवं कट्टरवादी एवं गलत आर्थिक नीतियों से उत्पीड़न होता आ रहा है जिसमें भ्रष्टाचार को खत्म करने की आड़ में नोटबंदी जैसे तुगलकी फरमान भी जारी किए संविधान में अनुसूचित जाति जनजाति दर्ज है तो bjp को क्यों ऐतराज है कि वह दलित शब्द से परहेज करें क्योंकि देश के संविधान में देश का नाम भारत दर्ज है जबकि बीजेपी और उनके नेता इसे हिंदुस्तान ही बुलाते हैं माल्या केस पर बोलते हुए मायावती ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर आरोप लगाया कहा दोनों ही बराबर के गुनहगार हैं चंद्रशेखर रावण पर भी हुई मायावती हमलावर कहा जबरदस्ती कुछ युवा मुझे अपनी बुआ का रिश्ता बता रहा है जबकि मेरा वास्तव में इस किस्म के लोगों से कभी भी कोई रिश्ता कायम नहीं हो सकता अपनी राजनीतिक महत्वकांक्षाओं की वजह से ही रिश्ता बना रहे हैं और यह साजिश है मेरा रिश्ता केवल उन कमजोर और दलितों आदिवासियों से है जिनका में नेतृत्व करती रही हूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।