अनुबिस आईटीआई मीरगंज में किया गया दीक्षांत समारोह का आयोजन

बरेली/मीरगज -स्थानीय अनुबिस आईटीआई मीरगंज में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे 2016-18 के प्रशिक्षार्थीओ को मैडल तथा प्रमाण पत्र बितरित किये गए । मुख्य अतिथि डीएसएम चीनी मिल के वरिष्ठ प्रबंधक ( कार्मिक एवं प्रशासन )राजन दीक्षित रहे। बिशिष्ट अतिथि राजवीर सिंह प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई फरीदपुर ,ब्लॉक प्रमुख राजीव गुप्ता , अनुबिस डिग्री कॉलेज प्राचार्य डा० नागेश्वर प्रसाद शुक्ल द्वारा प्रशिक्षार्थीओ का मार्गदर्शन किया गया । तथा उनके उज्जवल भबिष्य की योजनाओ पर प्रकाश डाला । चेयरमैन देवेंद्र सिंह ने कहा कि स्टूडेंट्स अपनी कौशलता का परिचय देते हुए हर जगह अपनी उपयोगिता को दर्शाये । सचिव सत्येंद्र सिंह ने कहा कि स्टूडेंट्स अपने को समय के साथ साथ बदले और अपने फील्ड में निपुण हो ताकि आने वाले समय में उन्हें अच्छी नौकरिया मिल सके । ट्रस्टी जीतेन्द्र सिंह ने कहा कि आज का स्टूडेंट्स अपनी कौशलता के चलते हर जगह अपनी पहचान बना रहा है । इस अबसर पर प्रधानाचार्य शरद सक्सेना ने कहा कि स्टूडेंट्स ने अपनी कौशलता से संस्थान का नाम हर जगह ऊँचा किया है । कार्यक्रम को सफल बनाने में चीफ प्रॉक्टर शशांक पुरी गोस्वामी , राजपाल, दीपक, हुमाना आजमी, कु० लुक्मी , कु० रक्तिमा गंगवार , अरविन्द सुमन, आदि ने विशेष योगदान किया । कार्यक्रम का संचालन डा ० प्रीती मेहरोत्रा ने किया ।

– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।