अम्बेडकर प्रतिमा लगाकर जमीन कब्जा करने का प्रयास विफल

*दलितों ने जंसा पुलिस पर किये पथराव आधा दर्जन पुलिस कर्मी घायल,पाँच हिरासत में

वाराणसी/जंसा -जंसा थाना क्षेत्र के भटौली देहलिया विनायक मे रविवार को पूर्वाह्न लबे पंचकोशी रोड स्थित एक भूखंड पर कब्जा करने की नियत से भटौली गाँव के दलितों ने अंबेडकर प्रतिमा स्थापित कर के भूमि पर कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार भटौली गाँव की रहने वाली मालती देवी पत्नी स्वर्गीय राम लखन तिवारी ने अपने आराजी नम्बर 6 रकबा साढ़े ग्यारह विश्वा में से 3 विश्वा भूमि गाँव की ही रहने वाली शिला देवी व भग्गन राम को बैनामा(रजिस्ट्री)कर दी थी।उक्त आराजी नम्बर के शेष भूखण्ड पर रविवार सुबह गाँव के दलितों ने संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा लगाने लगे वही जब इसकी सूचना मालती देवी के भतीजे राधेमोहन त्रिपाठी को जब हुई तो वह अपने आराजी नम्बर 06 के शेष भूखण्ड पर पहुँचे और जब अम्बेडकर प्रतिमा लगाने का विरोध किये तो दलितों ने जान से मार देने की धमकी देने लगे इसी बीच घटना की सूचना राधेमोहन ने तत्काल जंसा पुलिस को दी।सूचना पर पहुँची जंसा पुलिस ने जब दलितों से इस बाबत बात किये तो उन लोगो का कहना रहा कि यह भूमि आबादी और बाह्य की है जिस पर हम लोग अम्बेडकर प्रतिमा लगा रहे है वही मालती देवी के भतीजे का कहना है कि उक्त भूमि मेरे आराजी नम्बर का है,खसरा खतौनी पर हमारे परिवार का नाम दर्ज है इसी बीच जंसा पुलिस ने कागजात देखते हुए प्रतिमा को कब्जे में लेकर थाने जाने लगी।इसी दौरान दलितों ने लामबद्ध होकर जंसा पुलिस पर पथराव कर दिया।पथराव में चौकी प्रभारी रामेश्वर अजय कुमार दुबे,उप निरीक्षक अजय यादव सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी भी घायल हो गए जब दलित वर्ग के लोगो ने पुलिस पर पथराव करना शुरू किए तो जंसा पुलिस ने मुँहतोड़ जवाब देते हुए दलित दबंगों पर लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ दिया।जंसा पुलिस ने अम्बेडकर प्रतिमा को कब्जे में लेकर थाने आयी वही पुलिस ने मौके से पाँच आरोपियों को भी हिरासत में ले लिया है।वही इस बाबत सीओ सदर अनिल कुमार का कहना है कि बगैर अनुमति के प्रतिमा लगा रहे थे,जमीन विवादित है सूचना पर जंसा पुलिस पहुँचकर रोक रही थी जिस पर दलित लामबद्ध होकर पुलिस पर पथराव किये है पुलिस के तरफ से मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।वर्तमान समय मे शांति ब्यवस्था बनी हुई है।

रिपोर्ट-:एस के श्रीवास्तव विकास वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।