अष्टधातु मूर्ति चोरी का 48 घण्टे के अन्दर खुलासा: 7 अर्न्तजनपदीय शातिर चोर गिरफ्तार

* कब्जे से चोरी की 55 लाख रूपये 06 अष्ट धातु की मुर्ति व एक स्टैण्ड चक्र बरामद

मऊ- मऊ पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग आर्य के निर्देश पर अपराधियों के खिल चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे दोहरीघाट पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली की कुछ संदिग्ध पुराने रेलवे स्टेशन के पास किसी का इन्तजार कर रहे हैं इस सूचना पर दोहरीघाट पुलिस टीम कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंच कर वहां मौजूद 07 अर्न्तजनपदीय शातिर चोर को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की लगभग 55 लाख रूपये कीमती 06 अष्ट धातु की मुर्ति व एक स्टैण्ड चक्र सहित एक मोटर साइकिल हीरो सुपर स्प्लैण्डर ,230 रुपये एव दो मोबाईल फोन बरामद किया गया।
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा अपना नाम व पता गुड्डु अंसारी पुत्र निजामुद्दीन अंसारी निवासी गोला मु0 कस्बा बड़हलगंज व थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर, मिथुन पुत्र उध्दव प्रजापति भैसौली थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर, महेश कुमार उर्फ मोनू पुत्र रामदत्तराम भैसौली पश्चिम टोला थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर, छोटेलाल निषाद पुत्र लक्ष्मीशंकर भैसौली पूरब टोला थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर, नागेन्द्र प्रसाद पुत्र प्रेमचन्दराम भैसौली पश्चिम थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर, राजकुमार साहनी पुत्र सदानन्द साहनी गौरीडीह थाना दोहरीघाट जनपद मऊ, जयप्रकाश राम पुत्र श्याम बिहारी नरहरपुर थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर बताया गया पूछताछ में उक्त द्वारा मूर्ति चोरी की घटना को चोरी करना स्वीकार्य किया गया।
अभियुक्तों को गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष दोहरीघाट रुपेश कुमार सिंह उ0नि0 नूर मोहम्मद, उ0नि0 जगदीश सिंह, हे0का0 धर्मेन्द्र सिंह, का0 विशाल सिंह, का0 सुधीर यादव, का0 संतोष यादव शामिल थे।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय नेशनल हेड(AV News)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।