आगरा में गरीबो का मसीहा बनकर सेवा कर रहे है अनिल कुमार

* गरीबो के घर भी शिक्षा की रोशनी फैल सके इसके लिए भरपूर प्रयास करते है आगरा के डॉ अनिल कुमार
*गांव दर गांव जाकर करते है शिक्षा के प्रति जागरूक गांव की हर झोपड़ी में शिक्षा के दीपक से उजाला करना ही मकसद

आगरा- बिना किसी सरकारी खर्च के पाठशालायें चलाते है अनिल ।कहते है लोग इंसान की मौत के 13 दिनों के बाद भूल जाते है पर देश मे कुछ ऐसा करने का जज्बा है कि लोग मरने के बाद भी याद कर सके।

आपने आजतक गैर सरकारी संगठन तो बहुत देखे होंगे पर बिना किसी सरकारी मदद व बिना किसी आर्थिक सहयोग के समाज सेवा का ऐसा जज्बा की पढ़ाई लिखायी कोचिंग से लेकर जरूरत पड़ने पर हर वक्त तैयार रहते है सीडब्ल्यूएस एन जी ओ के संस्थापक आगरा के डॉ अनिल कुमार।जी हां हम आपका परिचय एक ऐसी शख्शियत से करा रहे है जो हर वक्त गरीब असाहय लोगो के लिए दिन रात कुछ कर गुजरने के बारे ने चिंतित रहते है।पैसे के अभाव में शिक्षा कोचिंग आदि छोड़ देने वाले छात्र छात्राओं के लिए मसीहा के रूप में विख्यात हो चुके है अनिल कुमार।
डॉ अनिल कुमार ने बताया कि उनका बचपन गरीबी में गुजरा है वो गरीब असहाय लोगो के दर्द को भली भांति जानते है उन्होंने बताया कि जब वो खुद एमबीबीएस डॉ बन गए तो उनके मन मे एक बात घर कर गयी कि क्यो ना समाज सेवा के रूप में अपने आसपास के गरीब बच्चो को कपड़े जरूरत आदि का सामान प्रत्येक महीने दिया जाए तो उन्होंने धीरे धीरे लोगो की मदद करना शुरू कर दिया परन्तु वो उन गरीब लोगों को आत्मनिर्भर बनना देखना चाहते थे और उन्होंने धीरे धीरे अपने कई मित्रो से संपर्क कर होनहार बच्चो के लिए सिविल सर्विसिज की तैयारी कराने के लिए एक मुहिम छेड़ी और अपनी संस्था सीडब्ल्यूएस के बैनर तले ही
फ्री कोचिंग की व्यवस्था की शुरू में 2,4,10 बच्चो से ये शुरुवात करने वाले आज सैकड़ो बच्चो को निशुल्क शिक्षा देकर उन्हें स्वालम्बी बनाने में मदद कर रहे है
उन्होंने बताया कि उक्त संस्था एनजीओ के माध्यम से बच्चो को फ्री शिक्षा और अन्य सामाजिक कार्य करती है
जब उनसे इस हेतु धन की व्यवस्था कैसे होती है तो उन्होंने बताया कि उनके कई मित्र अच्छे अच्छे उच्च पदों पर विराजमान है उनका इस हेतु भरपूर सहयोग मिलता है
उनका सपना है कि मैं खुद तो आईएएस बनू ही साथ मे ग्रामीण क्षेत्र की उभरती प्रतिभा भी पैसे के अभाव में कही दम ना तोड़ दे उन्होंने बताया कि उन्हें कोचिंग के लिए कई अधिकारी वर्ग के लोग बहुत ज्यादा सहयोग करने के साथ साथ खुद बच्चो को शिक्षा देने उनके सेंटर पहुच जाते है
उन्होंने कहा कि संमाज के सामर्थ्यवान लोगो को इस तरह की मदद समाज के निर्धन लोगो के लिए करनी चाहिए।उन्होंने देश मे समान शिक्षा पद्धत्ति को लागू किये जाने की मांग भी सरकार से की है।

– सुनील चौधरी सहारनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।