आग से झुलसी रसोइया की मौत से ग्रामीण उबले

समस्तीपुर/ बिहार- हसनपुर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मानामठ में आग से झुलसी रसोइया पारो देवी की इलाज के दौरान मौत होने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को हंगामा किया। इससे स्कूल में पठन-पाठन ठप रहा। स्कूल परिसर में मृत रसोइया की लाश रख ग्रामीण परिजन को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। इसकी सूचना मिलने पर बीईओ ललन पांडेय स्कूल पहुंचे और ग्रामीणो को समझाने का प्रयास किया। बाद में बीडीओ दुनियालाल यादव भी स्कूल आये और ग्रामीणों की बात सुनने के बाद सरकारी प्रावधान के मुताबिक मुआवजा दिलाने में हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिसा। उसके बाद ग्रामीण शांत हुए। तब पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। विदित हो कि स्कूल में बुधवार को मध्याह्न भोजन बनाते समय रसोइया पारो देवी आग की चपेट में आकर झुलस गयी थी। ग्रामीणों ने बुधवार और गुरुवार को स्कूल स्तर से रसोइया का इलाज कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा किया था। इधर, बेगूसराय में इलाज के दौरान रसोइया ने दम तोड़ दिया। बेगूसराय से उसकी लाश गांव में आने के बाद ग्रामीण शुक्रवार को लाश लेकर स्कूल पहुंचे और डेढ़ घंटे तक हंगाम किया।

आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ, समस्तीपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।