आजमगढ़ का नाम आर्यमगढ़ होने पर महाराष्ट्र में सपा के प्रदेश अध्यक्ष को आपत्ति

आजमगढ़ : निजी कार्यक्रमों में शिरकत करने अपने गृह जनपद आये फायरब्रांड नेता महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने अपने पैतृक जिले आजमगढ़ का नाम बदलकर आर्यमगढ़ करने की चर्चाओं पर सख्त आपत्ति जताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर टेढ़े बोल बोल दिए। नतीजन सरायमीर थाने में उनके खिलाफ भाजपा कार्यकर्त्ता की तहरीर पर सीएम और पीएम पर अशोभनीय टिप्पणी करने से संबंधित मुकदमा दर्ज हो गया है। गौरतलब है की सोमवार की शाम अबू असीम आज़मी ने अपने पैतृक गांव में मीडिया से बात करते हुए जिले के नाम परिवर्तन की चाचाओं पर कहा था कि राजा आज़म शाह ने आजमगढ़ को बसाया था योगी के *….* ने नहीं। आजमगढ़ का नाम बदलने की कवायद से ये साफ़ है की योगी साहब पूरी तरह फेल हैं। योगी जी को चाहिए मंदिर में बैठें और आशीर्वाद दें। जिलों का नाम बदलने से बढ़िया है नए शहर बसाए जाएँ। जिससे हजारों करोड़ रुपए की बचत भी होगी और नया विकास भी होगा। यही नहीं अबू आसिम आज़मी ने प्रधानमंत्री मोदी के बारे में चर्चा करते हुए यहाँ तक बोल दिया की चुनाव के बाद मोदी वापस गुजरात चले जायेंगे, वो कहते हैं की धोबी का *…..* घर का न घाट का , अब तो वो मुख्यमंत्री भी नहीं बन सकते हैं ,झूठ बोल कर सत्ता में आये थे । इस मौके पर अबु आसिम आजमी ने मंदिर मुद्दे पर कहा की मंदिर बननी चाहिए जिसमें हम मुसलमान भी उसका साथ देंगे पर मस्जिद को तोड़कर मंदिर बनाने की बात गलत है आगे कोर्ट का फैसला सर्वमान्य है और इसे सब को मानना चाहिए इस मौके पर नए कानून और अध्यादेश लाने के मुद्दे पर अबू आसिम आजमी ने कहा कि किसी भी तरह से मंदिर मामले पर अध्यादेश नहीं लाया जा सकता ये कॉन्स्टिट्यूशन के खिलाफ है और इसके अलावा कोई भी गुस्ताखी होती है तो क्रिया की प्रतिक्रिया भी होगी। वहीँ अबू आसिम की टिप्पणी का वीडियो वायरल होने पर स्थानीय भाजपा इकाई सक्रीय हुई और भाजपा जिलाध्यक्ष ने अबू आसिम की इस टिप्पणी पर घोर निंदा करते हुए उन पर कानूनी कार्यवाही की सूचना दी। उनके अनुसार जो लोग खुद तमाम देश विरोधी और गलत कामों के लिए राजनीतिक संरक्षण लिए हुए हैं वो प्रधान मंत्री और मुख्यमंत्री पर क्या टिप्पणी करेंगे। वहीँ पुलिस सूत्रों ने बताया की भाजपा कार्यकर्ता की तहरीर पर सपा नेता अबू आसिम आज़मी पर भारतीय दंड संहिता की धरा 153A एवं 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।