आवंटित आवास और शौचालय की जांच में मिली खामियां

आजमगढ़ – मार्टिनगंज विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कुशवा में ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी को लिखित शिकायत के आधार पर मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर खंड विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत में आवंटित शौचालय आवास में ग्राम प्रधान द्वारा धन उगाही करने का आरोप की जांच में अनेक तथ्य सामने आए जांच। रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी को प्रेषित करने का खंड विकास ने भरोसा दिया है। ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी को लिखित शिकायत की गई थी कि ग्राम पंचायत में शौचालय एवं आवास अपात्रों को आवंटन किया जा रहा है वहीं पर शौचालय एवं आवास के नाम पर ग्राम प्रधान द्वारा धन उगाही भी की जा रही है। जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा खंड विकास अधिकारी प्रेमचंद राम को मौके पर जाकर जांच करने का निर्देश दिया। खंड विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत में पहुंचकर आवंटित शौचालय एवं आवास का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि दर्जन भर लोग जो शौचालय प्राप्त किये है। उनके द्वारा ग्राम प्रधान पर धन लेने का आरोप लगाया है। आधा दर्जन से अधिक अपात्र लोगों को शौचालय आवंटित किया गया है वह शौचालय मानक के अनुरूप नहीं है पुराने एवं टैंक युक्त शौचालय पर पैसे का भुगतान किया गया है। इसकी रिकवरी का आदेश दिया गया है। साथ में ग्राम पंचायत में आवास आवंटित किए गए थे जिसमें एक आवाज प्राप्त करने वाले ने बताया कि उससे 20000 आवास के नाम पर लिया गया है। साथ में तीन लोगों को और आवास दिया गया है जो अपात्र है और एक द्वारा दो आवास प्राप्त किया है जिसकी जिसकी रिकवरी के लिए आदेश दिए जाएंगे उन्होंने कहा कि गांव में काफी गरीब लोग वंचित हैं इनको आवास शौचालय भी नहीं प्राप्त हुआ है उनकी सूची बनाने के निर्देश दिया गया है गांव के प्रत्येक पात्र व्यक्तियों को शौचालय आवास दिया जाएगा इस अवसर पर पूरे गांव में गहमागहमी की स्थिति बनी रही ।शिकायतकर्ता क्षेत्र पंचायत सदस्य रमेश चौरसिया एवं शिवानंद उर्फ देवा यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। ग्राम प्रधान रामअचल राजभर कालेपुर के ग्राम प्रधान राम भारत राजभर भी उपस्थित थे। ग्राम प्रधान राम अचल राजभर का कहना है कि जो भी आरोप उनके ऊपर लगाये जा रहे हैं ।वह राजनीति से प्रेरित हैं। ग्राम प्रधान को सिर्फ बदनाम किया जा रहा है ।शिकायत में सच्चाई कुछ नहीं है।

रिपोर्टर-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।