इन्डोर स्टेडियम में छठे इन्डो नेपाल कराटे प्रतियोगिता का समापन: भारत प्रथम व नेपाल का द्वितीय स्थान

हल्द्वानी- कराटे प्रतियोगिता का शुभारंभ वरिष्ठ कारागार अधीक्षक मनोज आर्या व प्रमुख व्यवसायी कौस्तुभ चंदोला ने सयुंक्त रूप से किया।एशियन कोच प्रकाश चंद के साथ 15 कोचों एवम् भारत व नेपाल के 250 कराटे खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। शमशेर अली व कुमारी खुशी ने कार्यक्रम का संचालन किया। मुख्य अतिथि आयकर आयुक्त गगन शूद एवम् प्रसिद्ध माडल देहरादून की संगीता बुढ़लाकोटी ने सयुंक्त रूप से विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किये।सक्षम के पृथ्वी पाल सिंह रावत ,श्रीमती जयश्री भण्डारी ,श्रीमती लता जोशी,स्वतंत्रता सेनानी परिवार के युवा अध्यक्ष श्री अजय शर्मा ,श्रीमती नीतू संतोषी , प्रमुख व्यवसायी श्री लोकश पन्त सहित शहर के गणमान्य लोगों एवम् अभिभावकों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।कार्यक्रम आयोजक उदय वीर सिंह ,कार्यक्रम निदेशक गुड्डू भारती एवम् उत्तराखंड चीफ कुमारी भावना गढ़िया ने सभी आगंतुकों का स्वागत,धन्यवाद एवं आभार वयक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।