उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की हुई बैठक

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष हरीश गंगवार का चिपके हां व्यापारियों की बैठक हुई जिसमें व्यापारियों के समस्याओं को लेकर प्रदेश महामंत्री राजेंद्र गुप्ता के सम्मुख अपनी समस्या रखी प्रदेश महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने ने कहा कि हम सभी व्यापारी एकजुट होकर काम करें। और ईमानदारी के साथ काम करें तो हमारा कोई कुछ नहीं कर सकता कभी किसी से उलझे ना संयम से काम करें। इमानदारी से काम करें मिलावट खोरी ना करें कम ना तोले तो हमारा कोई कुछ नहीं कर सकता यह संगठन 1973 से काम कर रहा है जब प्रदेश में केवल 9 पदाधिकारी थे जो संगठन में काम करते थे ।लेकिन आज उत्तर प्रदेश में चार करोड़ व्यापारी हमारे साथ से जुड़े हुए हैं। हमारा संगठन इमानदारी से काम करता है। कुछ लोग सफेद पोस व्यापारी संगठन बनाकर पुलिस के साथ मिलकर व्यापारियों के छापे डलवाते है म और उन्हें पकड़ बातें हैं फिर पुलिस को पैसा देकर छुड़ाते है। लेकिन हमारा संगठन यह नहीं करता इमानदारी के साथ काम करता है। नगर अध्यक्ष हरीश कातिब आपके साथ खड़े हुए हैं अगर कोई भी व्यापारी के साथ समस्या होती है। तो तत्काल इन्हें सूचना दे यह आपकी समस्या का निस्तारण कराएंगे। बरेली की कोई समस्या है तो मुझे फोन करें मैं 24 घंटे आपके साथ हूं। हर व्यापारी हमारा व्यापारी है मोची से पान की दुकान बाला तक हमारा व्यापारी है हमारा संगठन सभी को साथ लेकर चलता है।व्यापारियों की बैठक में जिला प्रभारी विपिन गुप्ता महानगर से जो कल सुहानी तहसील पर भारी शेरगढ़ नगर अध्यक्ष अंकुश गुप्ता ओमेंद्र चौहान बंटी मौर्य अजय कुदेशिया निजामुद्दीन सरवतउल्ला खान सुरेंद्र गंगवार पप्पू मोर्य नरेश चंद्र मंगल सेन मोहन लाल साहू शहीद मंसूरी सुमन गुप्ता जीतू गुप्ता सहित सैकड़ों लोग थे।

– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।