एक करोड़ का हिसाब नही दे पाए जिला पंचायती राज अधिकारी व लेखाकार

मीरजापुर- आज जिलाधिकारी अनुराग पटेल द्वारा 10 बजकर 35 मिनट पर निरीक्षण के लिए पहुचे डी०पी०आर०ओ० के कार्यालय पर जहा पर निरीक्षण के दौरान मिली खामियां कार्यालय का व अभिलेखों का निरीक्षण किया। सबसे पहले स्वच्छ भारत मिशन के कोऑर्डिनेटर विनोद अनुपस्थित पाए गए व इसी प्रकार कार्यालयों के निरीक्षण के दौरान मनोज कुमार व निर्मल कुमार लेखाकार दोनों लोग अनुपस्थित पाए गए। डीपीआरओ से पूछने पर पता चला कि दोनों लोग बीमार हैं दोनों लोगों ने कोई अनुपस्थिति प्रार्थना पत्र नहीं दिया था। संविदा कर्मी कंप्यूटर ऑपरेटर ने भी 4,5,6 तारीख को उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर भी नहीं किया था ।निरीक्षण के दौरान स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत प्राप्त आवेदन राशि के बारे में जानकारी करने पर पाया गया कि जिलाधिकारी के द्वारा रजिस्टर निरीक्षण में दर्ज पाया गया कि 1 अप्रैल सन 2018 तक अवशेष धनराशि 36 करोड़ 876000 होना चाहिए जबकि लेखा लिपिक के कंप्यूटर में निकाले गए रिपोर्ट में पाया गया कि 33 करोड़ 51 लाख 58212 रुपए दर्शाया गया है । जिस पर जिलाधिकारी के द्वारा पूछे जाने पर पंचायतीराज अधिकारी एक करोड़ का हिसाब ना दे पाए जिस पर जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने कड़ी फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द अभिलेखों को को दुरुस्त करने का फरमान जारी करते हुए सभी सफाई कर्मियों को गांव में भेजकर सफाई करने का निर्देश दिए और कहा कि गाँवो में जाने पर शिकायत मिलती है कि सफाई कर्मी नही आते गाँवो में गंदगी है।
मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।