एक वृक्ष सौ पुत्र समान, वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ-निशा

वाराणसी/जंसा-आराजी लाईन विकास खण्ड के परमंदापुर गाँव मे प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सृस्टि जन कल्याण व आशा ही जीवन ट्रस्ट के द्वारा लड़का-लड़की एक समान संदेश के साथ प्रीति भोज का आयोजन किया गया जिसमे जाती धर्म को भूलकर एक साथ कई समूह में जमीन पर बैठकर भोजन ग्रहण किये जो भोजन किसी एक के द्वारा आयोजन नही किया गया बल्कि प्रत्येक लोग अपने अपने घर से जो भी भोजन बनाकर लाये थे उसे एक दूसरे मे बाटकर प्रेम के साथ भोजन ग्रहण किया गया भोजन करते समय ऐसा लग रहा था कि सभी एक परिवार के सदस्य है इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि लड़का-लड़की एक समान आपस मे प्रेम बाटना न कि जाति धर्म का भेद भाव रखना विजय कुमार(समाजसेवी) समाज और अपने लोगो के बीच यही संदेश हमेशा बाटते रहते है और खुद करते है।प्रीति भोज को सम्बोधित करते हुये संस्था की कोषाध्यक्ष निशा देवी ने कहा की एक वृक्ष सौ पुत्र समान होता है हम लोगो एक माह मे एक वृक्ष लगाना चाहिये जिससे हम लोगो को आक्सीजन की कमी न महसूस हो सके पर्यावरण शुद्ध रहे इस पर उन्होने उपस्थित लोगो को बताया।कार्यक्रम में प्रमुख रुप से सैमुअल मसीह, अभिषेक,अमन, विजय,अभय,चन्दा, शिवानी,सलोमी, गुड़ी,सोनी,रोशनी,निशा इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
संवाददाता:-एस के श्रीवास्तव विकास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।