कस्तूरबा इंटर कॉलेज में मनाया गया ग्लोबल हैंडवाश डे

वाराणसी- ‘ग्लोबल हैण्ड वाशिंग डे’ के अवसर पर डेटोल बनेगा स्वच्छ इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत ‘ऐड्रा इंडिया’ एवं ‘अर्थ डे नेटवर्क इंडिया’ द्वारा महावीर मंदिर, अर्दली बाजार स्थित विद्यालय, वाराणसी में एक स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया I कर्यक्रम की मुख्य अतिथि वाराणसी की स्वच्छता दूत डॉ ऋतू गर्ग थीं तथा विशिष्ट अतिथि वेस इंडिया की राष्ट्रीय सलाहकार सीए जमुना शुक्ला थीं I मुख्य अतिथि डॉ ऋतू गर्ग ने बच्चों को संबोधित करते हुए अपील किया की खाना खाने व खाना बनाने से पूर्व तथा शौच के बाद अपने हाथ साबुन से अवश्य धोएं I इससे बिमारियाँ नहीं फैलेंगी तथा हम स्वस्थ बने रहेंगे I विशिष्ट अतिथि सी जमुना शुक्ला जी ने ‘ऐड्रा इंडिया’ के इस स्वच्छता अभियान की भूरि भूरि तारीफ करते हुए कहा की इस अभियान को हम सबको गंभीरता से लेना चाहिए क्योंकि यह हम सब के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है I उन्होंने कहा कि स्वच्छता अपनाने से स्वास्थ्य के साथ साथ मन मष्तिष्क भी स्वस्थ रहेगा और पढ़ाई में भी मन लगेगा I इस अभियान में आज प्राइमरी सेक्शन के लगभग 450 बच्चों को हाथ सफाई के फायदे बताये गए तथा उन्हें हाथ सफाई के विभिन्न चरणों को भी प्रदर्शित करके भी दिखाया गया I इसके अलावा इन सारे बच्चों को स्वच्छता संबधी सामग्री भी निःशुल्क उपलब्ध कराई गयी I इस अवसर पर हाथ सफाई के विभिन्न चरणों को प्रदर्शित करते हुए छात्रों और अन्य उपस्थित जनों को जागरूक बनाते हुए ‘ऐड्रा इंडिया’ के राज्य परियोजना समन्वयक संजय सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा की स्वच्छता बनाये रखना हम सब की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है I इससे हम अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ साथ परिवार और समाज के वातावरण को भी स्वच्छ रख पाएंगे तथा बिमारियों में भी कमी आएगी I कार्यक्रम का सञ्चालन करते हुए अर्थ डे नेटवर्क इंडिया के राज्य सलाहकार डॉ राजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा की सफाई और स्वच्छता का सीधा सम्बन्ध स्वास्थ्य और पर्यावरण से है I उन्होंने उन्होंने आगे बताया की आंकड़ों के अनुसार अगर सभी व्यक्ति खाना खाने व पकाने के पहले तथा शौच के बाद अपने हाथों को सही प्रकार से धो लें तो 44 प्रतिशत बिमारियों को रोका जा सकता है I इस अवसर पर छात्रा तान्या शर्मा द्वारा स्वच्छता आधारित गाना और सेजल, अनोखी, शिवांगी, इशा, वैष्णवी और अलीजा द्वारा डांस प्रस्तुत किया गया i छात्रा यास्मिन ने हैण्डवाश के चरणों का प्रदर्शन किया I विजेता छात्राओं को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया I प्रीति , मुदिता और ज्योति ने सभी उपस्थितजनों को स्वच्छता बैंड बाँध कर हमेशा स्वच्छता की ओर ध्यान देने का आग्रह किया I
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अध्यापकगण सुनीता, निशा , कृष्णा, सोनाली, निशा, नलिनी, पूनम , रेखा, शिवांगी सिंह , सरिता पाण्डेय, मुदिता तिवारी , वसीम अकरम, रवीश द्विवेदी, अर्थ डे नेटवर्क इंडिया व वेस इंडिया के वालंटियर्स उपस्थित रहे I

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।