कीचड़ से सराबोर हुए रास्ते: लोगों का जीना हुआ बेहाल

•बारिश के पूर्व में नगर परिषद ने नहीं की कोई व्यवस्था पहली बारिश में ही नगर के हाल बेहाल अभी भी नहीं दे रहे हैं ध्यान

मध्यप्रदेश/ दमोह – नगर में गत दिवस मानसून की आवक के साथ ही तेन्दूखेड़ा में मूसलाधार तेज बारिश से नगर को अंस्त व्यस्त होते देर नहीं लगी।जिसके बाद हर दिन रिमझिम बारिश फुहारों व मध्यम बारिश का दौर सारा दिन चलता रहता है आज कोई नगर में एक चक्कर घूम ले तो उसे बारिश में होने वाली समस्याओं का पता चल जायेगा नगर परिषद हर वर्ष की तरह भी इस वर्ष वर्षाकालीन पूर्व नगर में कोई अतिरिक्त व्यवस्था नहीं की गई जिससे नगर के लोगों को बारिश के दिनों में परेशानियां कम हो नगर वार्ड आठ में पानी निकासी की व्यवस्था बदतर होने से लोगों के घरों में पानी भर जाता है वहीं नगर परिषद द्वारा नगर भर में पाईपलाईन डालने के बाद गड्ढों को ठीक तरह से न भरना हादसों का सबब बन रहा है वहीं वार्ड क्रमांक 11 और 9 में पक्की सड़कें न होने से कीचड़ मचा हुआ है कीचड़ में आये दिन सावधानी न बरतने वाले बाईक सवार फिसल रहे हैं नगर परिषद द्वारा बारिश के पूर्व नालियों को साफ कराना तक मुनासिब नहीं समझा जिससे बारिश में नालियों चोक हो गई है हाल ये है कि तेज बारिश में नालियों का कचड़ा बारिश के पानी के साथ घरों में घुस जाता है वार्ड 9 में कचड़ों के ढेर नजर आ रहे हैं जिससे बीमारियों पनप रही है जहां एक और स्वास्थ्य विभाग लोगों को बारिशजनित बीमारियों से बचाव के उपाय बता रहे हैं वहीं नगर परिषद द्वारा नगर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त न रखने से बीमारियों का डर लगातार बना हुआ है नगर की शिक्षक कॉलोनी में मुख्य मार्गों पर कीचड़ से पैदल चलने वाले लोगों व वाहनों को निकलना परेशानी बना हुआ है वहीं वार्ड निवासी शंकरलाल झारिया केएल चौकसे सोने सिंग ठाकुर मिंज सर कमलेश सेन राजकुमार रजक राजू ठाकुर डॉ के एस ठाकुर कमलेश सोनी विशाल ठाकुर सदीप ठाकुर ने बताया की हमलोगों द्वारा कई बार नगर परिषद सीएमओ को आवेदन दिया गया है लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती उनकी।
इनका कहना।इस समस्या के संबंध में नगर सीएमओ प्रकाश पाठक ने बताया कि जिन घरों में पानी भरा है उन्होंने पूर्व में गलत निर्माण कराए हैं उनका कहना है कि टेंडर लग चुके हैं बारिश के बाद पुलिया का निर्माण कराया जाएगा और शिक्षक कॉलोनी में भी देखता हूँ और कर्मचारियों को नालियों को सफा करने के लिए कहता हूं ( नगर परिषद सीएमओ प्रकाश पाठक )
– विशाल रजक ,मध्यप्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।