केंद्रीय विद्यालय में रंगारंग कार्यक्रम हुआ आयोजित

बिहार: छपरा(मशरक) केन्द्रीय विद्यालय मशरक का वार्षिकोत्सव समारोह पूर्वक हुआ। मशरक केन्द्रीय विद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि मढौरा एसडीओ विनोद कुमार तिवारी एवं प्राचार्य महेश्वर प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। रंगारंग कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूली बच्चों ने सरस्वती वंदना के साथ किया। मौके पर मशरक बीडीओ रंजीत कुमार सिंह पानापुर बीडीओ महम्मद सज्जाद, मशरक महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रामबाबू सिंह, डाॅ. सीताराम पाण्डेय, आचार्य विश्वनाथ तिवारी, डाॅ. अवनिंद्र शरण, डाॅ. पीके परमार, सहित काफी संख्या में क्षेत्र के बुद्धिजीवी व अभिभावक उपस्थित थे । कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने ग्रुप नृत्य के माध्यम से अलग अलग राज्यों की पारंपरिक नृत्य की प्रस्तुति कर सबका मन मोह लिया। इस मौके पर इस सत्र के हिन्दी निबंध, अंग्रेजी निबंध, रंगोली सहित अन्य प्रतियोगिताओं के दर्जनों विजेता प्रतिभागियों को एसडीओ मढौरा विनोद कुमार तिवारी और उनकी पत्नी अनामिका तिवारी द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर 10 वीं में पटना रिजन के 54 विद्यालयों में लगातार 2 वर्षों तक टाॅप पोजिशन के लिए केन्द्रीय विद्यालय के प्रचार्य महेश्वर प्रसाद सिंह को मढौरा एसडीओ द्वारा सम्मानित किया गया। देर शाम तक चले एक से बढ़कर एक कार्यक्रम की प्रस्तुति में अभिभावकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों का हौसला अफजाई किया। विद्यालय के प्रचार्य एमपी सिंह ने मंच से विद्यालय के प्रगति रिपोर्ट की जानकारी देते हुए कहा कि हर क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर मशरक केन्द्रीय विद्यालय ने पटना रिजन में अपनी पहचान बनायी है। जिनका सारा श्रेय विद्यालय के कुशल शिक्षक और अनुशासित छात्रों की कठिन परिश्रम है।

रिपोर्ट: रौशन कुमार,ब्यूरोचीफ- छपरा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।