केन्द्रीय मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना

शाहजहांपुर-केन्द्रीय राज्यमन्त्री कृष्णाराज एवं जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने मस्तिष्क ज्वर/नकवी बुखार से बचाव हेतु विशेष टीकाकरण अभियान में बच्चों के लिए 2 अप्रैल से 16 अप्रैल तक चलने वाले पखवाडे के क्रम में आज प्रातः कलेक्ट्रेट के प्रांगण से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस अवसर पर केन्द्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि यह पखवाडा आज से 16 अप्रैल तक चलेगा इस पखवाडे में छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण शतप्रतिशत किया जायेगा। यह टीका जिला अस्पताल, सामु. स्वास्थ्य केन्द्र, प्रा. स्वा. केन्द्र, आंगनवाडी केन्द्रों पर निःशुल्क टीकाकरण किया जायेगा। उन्होने जनपद वासियों से अपील की है कि जिनके बच्चे 1 से 15 वर्ष की आयु के है और छूट गये है। वह अपने बच्चों को मस्तिष्क ज्वर (दिमागी बुखार) का टीका अवश्य लगवायें। जिससे बच्चे का जीवन सुरक्षित रह सके। उन्होंने कहा कि अपने घरों में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। कही पर पानी इकट्ठा न होने दें। जिससे मच्छर पैदा न हो सके। और सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करें। जिलाधिकारी ने कहा कि जेई/एईएस के नियन्त्रण व रोकथाम हेतु जनपद में यह अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान में आशा, एएनएम, आंगनवाडी आदि की 350 टीमें बनाई गई है। यह टीमें प्रतिदिन टीकाकरण करेगी। जो बच्चे छूट गये है उन सभी बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा। उक्त रैली में अनेक स्कूली बच्चे, आशा, आंगनवाडी, एएनएम आदि के द्वारा जनजागरुक करने हेतु नारे लगाते हुए खिरनीबाग चौराहा जेल रोड होते हुए अंटा चौराहा होते हुए पुराने जिला अस्पताल पर रैली का समापन हुआ। इस अवसर पर एडीएम एफआर, सीएमओ, बीएसए आदि संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
-देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।