कोल्ड ड्रिंक उधार न देने पर ग्राहक ने युवक की कर दी गोली मारकर हत्या

*मृतक युवक अपने मां बाप की थी अकेली संतान*

*क्षेत्र में छाया दहशत और तनाव का माहौल

फतेहपुर- जिले के थाना जहानाबाद क्षेत्र के लहुरी सराय के समीप स्थित सचान स्वीट हाउस नाम से मिठाई एवं जलपान की दुकान है जिसके संचालक सुरेश सचान पुत्र बदलू प्रसाद सचान है जो कल सायंकाल करीब 08:00 बजे का समय था । प्राप्त जानकारी अनुसार सुरेश सचान पुत्र बदलू प्रसाद एवं अनुज सचान पुत्र सुरेश सचान निवासी ग्राम बुढ़वां रोज की भांति आज भी अपनी दुकान में बैठे दुकानदारी कर रहे थे तभी संदीप कुमार उत्तम पुत्र श्री कांत उत्तम सीनू उर्फ पहलवान पुत्र स्वर्गीय शैलेंद्र एवं गोलू पुत्र रामकुमार तथा अन्य लोग दुकान में आए और कोलड्रिंक या अन्य सामग्री लेने के चलते या किसी और बात को लेकर आपस मे कहासुनी हो गई लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो सका की मौत देने का कारण क्या है परंतु लोगों के द्वारा यह बात सामने आ रही है की चुनावी रंजिश को लेकर ऐसा घृरित कार्य हुआ है ।कुछ लोगों का मानना है कि यह शराब के लेन-देन में झगड़ा हुआ, झगड़े के दौरान ही उक्त लोगों में किसी एक ने गोली चला दिया जिससे एक गोली सीने में और एक गोली पैर के ऊपरी हिस्से में लगी । गोली लगते ही अनुज सचान मौके पर गिर गया। जिसको सुरेश सचान स्थानीय लोगों के साथ उठाकर इलाज के लिए ले जा तभी उनके प्राण पखेरू हो गए । सूचना पर मौके पर पहुंची जहानाबाद थाना की पुलिस में प्रभारी सुरेश सिंह ने आवश्यक कार्यवाई करते हुए न्याय दिलाने की बात कही। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के हेतु फतेहपुर भेज दिया गया । उसके बाद मृतक के पिता सुरेश सचान पुत्र बदलू प्रसाद सचान निवासी ग्राम बुढ़वा थाना जहानाबाद जिला फतेहपुर ने थाना जहानाबाद में तहरीर देकर बताया कि वे चाय पानी नाश्ते इत्यादि की छोटी मोटी दुकान लहुरी सराय में चलाते है जिसमें वह स्वयं व उसका पुत्र अनुज सचान दोनों ही लोग साथ मे रहते थे दिनांक 23 मई 2019 को रोज की भांति वह दोनों लोग दुकान पर उपस्थित थे कि तभी संदीप कुमार उत्तम पुत्र श्री कांत उत्तम, सीनू उर्फ पहलवान पुत्र स्वर्गीय शैलेंद्र एवं गोलू पुत्र रामकुमार तथा अन्य लोग आए और उधार कोल्ड ड्रिंक की मांग करने लगे परंतु अनुज ने कहा कि तुम्हारा पहले का पैसा उधार है जो की तुमने अभी तक नहीं दिया इसलिए हम उधार नहीं देंगे इस पर संदीप से कहासुनी हो गई कहासुनी झगड़े में तब्दील हो गई इसी बीच सीनू उर्फ पहलवान ने कट्टे से गोली चला दी एक गोली अनुज के सीने में लगी तो दूसरी बोली अनुज के जांघ में जाकर धंस गई जब तक अनुज को अस्पताल के लिए तैयारी करते तब तक अनुज की मृत्यु हो चुकी थी पिता के तहरीर पर जहानाबाद पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है और रात को ही संदीप के पिता श्रीकांत उत्तम को पकड़ कर पुलिस थाने ले आई परंतु संदीप अभी भी फरार चल रहा है वही गोलू भी पुलिस की पकड़ से बाहर है पुलिस संबंधित लोगों से पूछताछ कर उक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की हर कोशिश कर रही है इसी क्रम में पुलिस ने सीनू उर्फ पहलवान को गिरफ्तार कर लिया है और उसके साथियों के बारे में एवं घटना के बारे में जानकारी व सबूत पुलिस द्वारा इकट्ठा किया जा रहा है इस संबंध में पुलिस अधीक्षक फतेहपुर कैलाश सिंह ने एक बयान जारी कर बताया है कि सीनू ऊर्फ पहलवान के गिरफ्तारी हो चुकी है बाकी अपराधियों के खोजबीन तेज कर दी गई है उम्मीद है कि उनको भी जल्द पकड़कर जेल भेजा जाएगा किसी भी अपराधी के साथ कोई भी मुरव्वत नहीं की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।