क्षेत्र पंचायत की बैठक में एक करोड़ के प्रस्ताव हुए पास

बरेली /फतेहगंज पश्चिमी।ब्लाक प्रमुख प्रीति यादव की अगुवाई में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक हुई, जिसमें पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि ध्वनि मत से की गई।वर्ष 2018-19 के लिए मनरेगा, राज्य वित्त आयोग आदि मद में कार्य योजना का अनुमोदन किया गया।ब्लाक सभागार में निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक बैठक हुई,जिसमें बीडीसी और प्रधान गण मौजूद रहे।बैठक में स्वास्थ्य विभाग,पशु चिकित्सा विभाग,शिक्षा विभाग और बाल विकास के अधिकारियों ने योजनाओं पर प्रकाश डाला।बैठक में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉ डीसी वर्मा ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर खरे उतरने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।बैठक में कृषि विभाग,वृक्षारोपण,सहकारिता,स्वास्थ्य विभाग,नलकूप,इंडिया मार्का हैंडपंप,नहरों से जलापूर्ति,लघु सिंचाई,बाल विकास एवं पुष्टाहार,बेसिक शिक्षा,संपूर्ण स्वच्छता,मनरेगा,समाज कल्याण विभाग,एनआरएलएम,चतुर्थ राज्य वित्त आयोग आवासीय योजना की योजना पर विचार किया गया।बैठक में ध्वनि मत से शनिवार को पंचायत सदस्यों की बैठक में एक करोड़ रुपये का बजट पास कर दिया गया।अब इस प्रस्ताव को शासन को स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा।बजट पास होने के बाद क्षेत्र के विकास में तेजी आएगी।अपने संबोधन में ब्लाक प्रमुख प्रीती यादव ने कहा की क्षेत्र का प्रत्येक गांव विकास से वंचित न होने पाए, इसका पूरा ख्याल रखा गया है।जैसे-जैसे बजट मिलेगा,उन सभी गांवों के विकास कराने का काम प्राथमिकता के आधार पर पूरा होगा।इसमें किसी तरह की लापरवाही क्षम्य नही होगी।ब्लाक में हुई बैठक में खंड विकास अधिकारी,एडीओ पंचायत,एडीओ(आईएसबी),ग्राम विकास अधिकारी,मंडल अध्यक्ष अजय सक्सेना,डीसीबी उपाध्यक्ष चक्रवीर सिंह चौहान,केपी राना सहित प्रधानगण व बीडीसी सदस्य मौजूद रहे।

– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।