गंगा में डाले जाने वाले कपड़ों से दरियाँ बना रहा बीइंग भगीरथ मिशन

हरिद्वार/उत्तराखंड- बीइंग भगीरथ मिशन के स्वयंसेवियों ने गंगा संरक्षण के लिए नई पहल शुरू की है। मिशन के स्वयंसेवियों ने गंगा घाटों पर छोड़े जा रहे व घाटों की रेलिंग में फंसे कपड़ों को निकालकर उनसे दरियां बनाने का कार्य शुरू किया है। रविवार को मायापुर स्थित बैराज कालोनी घाट पर सफाई अभियान के दौरान भी स्वयंसेवियों ने भारी मात्रा में कपड़े एकत्र किया। जिनका दरी आदि बनाने में उपयोग किया जाएगा। बीइंग भगीरथ मिशन के संयोजक शिखर पालीवाल ने कहा कि स्वयंसेवियों द्वारा सेवाभाव से किया जा रहा गंगा सफाई अभियान पूरे उत्तराखण्ड में सकारात्मक संदेश दे रहा है। शिखर पालीवाल ने बताया कि गंगा का पर्यावरण बिगड़ने मे पुराने कपड़े फेंके जाना भी एक बड़ा कारण है। गंगा को प्रदूषण से बचाने के लिए गंगा में फेंके जा रहे कपड़ों को निकालकर उनसे दरियां बनवाई जा रही हैं। दरियों को गंगा तटों पर जीवन बिताने वाले गरीब असहाय लोगों को वितरित किया जाएगा। जिससे गंगा तटों पर पाॅलीथीन के इस्तेमाल में कमी आने के साथ गंगा को प्रदूषण मुक्त करने व पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में भी सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा कि बीइंग भगीरथ मिशन के स्वयंसेवियों द्वारा प्रत्येक रविवार चलाए जाने वाले गंगा सफाई अभियान के दौरान गंगा से पाॅलीथीन व दूसरे प्रकार के कचरे के अलावा भारी मात्रा में कपड़े भी स्वयंसेवी निकालते हैं। जिनमें नए व प्रयोग में आ सकने लायक कपड़े भी होते हैं। इतनी भारी मात्रा में गंगा से निकलने वाले कपड़ों को देखकर आस्था के नाम पर इन्हें फेंकने वाले लोगों की समझ पर सवाल खड़ा होता है कि यह किस प्रकार की आस्था है। वालिंटियर मोहित विश्नोई व जितेंद्र चैहान ने कहा कि गंगा स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालु पुराने कपड़े गंगा में फेंकने के बजाए बीइंग भगीरथ मिशन को सौंपे। जिससे उन कपड़ों का सद्पयोग करते हुए दरीयां, चादरें आदि बनाकर उन्हें पाॅलीथीन के विकल्प के रूप में प्रयोग किया जा सके। उन्होंने संतों महंतों से भी अपील करते हुए कहा कि अपने अनुयायियों को पुराने कपड़े गंगा घाटों पर छोड़ने के बजाए गरीब निर्धन व्यक्तियों को देने या बीइंग भगीरथ मिशन को सौंपने के लिए प्रेरित करें। तन्मय शर्मा ने कहा कि बीइंग भगीरथ मिशन के स्वयंसेवी भारी सर्दी के बावजूद भी गंगा घाटों पर निरंतर सफाई अभियान को अंजाम दे रहे हैं। टीम के सदस्य गंगा के ठण्डे पानी में घुसकर लोहे की रेलिंग, पुल आदि पर फैली गंदगी को एकत्र कर स्वच्छता का संदेश आमजनमानस को दे रहे हैं। इस दौरान विपिन सैनी, देव शर्मा, माणिक बाली, सागर पुरोहित, अभिषेक राणा, सुदीप वर्मा, सुशांत, दिव्यांशु, जशन, सूरज, गोकुल, शिवम अरोड़ा आदि सहित दर्जनों स्वयंसेवी मौजूद रहे।

– हरिद्वार से तसलीम अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।