गायत्री परिवार के तत्वाधान में उनाशी विद्यालय की शिक्षिका नर्मता वर्मा को किया गया सम्मानित

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी।गायत्री परिवार के तत्वाधान में उनाशी विद्यालय की शिक्षिका नर्मता वर्मा को गायत्री परिवार के परिजनों ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया उसके बाद पौधा रोपण किया।आपको बता दें।बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 49 शिक्षकों ‘राज्य शिक्षक पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया था।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश द्विवेदी इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित समारोह में शिक्षकों को 25-25 हजार रुपये नकद, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इसी क्रम में जनपद बरेली के फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक के मॉडल प्राइमरी स्कूल उनासी से नर्मता वर्मा को राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित किया गया था उन्हें राज्य शिक्षक पुरस्कार से मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया।गायत्री परिवार एवं भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा समिति के जिला समन्वयक दिनेश पांडये अजय सक्सेना चक्रवीर सिंह चौहान सौरभ पाठक कपिल यादव ने स्कूल पहुँच कर उन्हीं के विद्यालय में वृक्ष गंगा अभियान के तहत पौधारोपण कराया एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस मौके पर ग्राम प्रधान रवि जौहरी ओमप्रकाश मौर्य एवं स्कूल का समस्त स्टाफ और बच्चें मौजूद थे।

– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।