गीता का ज्ञान देने वाले भगवान श्री कृष्ण की जन्माष्टमी की मझौलिया में धूम

बिहार/मझौलिया- प्रखंड क्षेत्र के भिन्न भिन्न मठ मंदिरों में कृष्ण भगवान व राधा की प्रतिमा स्थापित की गई । पूरा प्रखंड माखन चोर गोपियों के चित्त हरने वाले यशोदा के नंद लाला के सर्द्धाभाव से पूजा अर्चना शुरू हो गई । आकर्षक का केंद्र बना हुआ है गुदरा पंचायत के मोर मठ पंचायत के मुखिया देवशरण प्रसाद ने बताया कि हर साल के8 भाती इस साल भी मठ पर श्री कृष्ण भगवान की व राधा माँ की प्रतिमा रख इस सप्ताह का मेला का आयोजन किया गया है । जिसमें बाहर से कृष्ण लीला व प्रबचन करने वाले विद्धवान आ रहे है । वही लालसरैया पंचायत के वार्ड नम्बर 5 स्थनीय मंदिर से भगवान कृष्ण राधा की भब्य कलश शोभा यात्रा निकली । 101 कुँवारी कन्याओं ने लालसरैया मन से जल भर कर लाया जहाँ वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा शुरू हो गई इस पूजा के यजमान सुरेंद्र चौबे तथा आचार्य मनमोहन चौबे है ।कार्य समिति के अध्यक्ष त्रिपुरारी चौबे ने बताया कि छठियार तक मुप्त में लंगड़ चलता रहेगा । पूजा समिति जे सदस्यों में सुगम चौबे,रोहित पांडेय,शौरव चौबे हरिओम साह सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे ।

-राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।