गुरुओं की पूजा कर शिष्यों को दिया योगी आदित्यनाथ ने आशीर्वाद

गोरखपुर।गुरु पूर्णिमा पर सनातन परंपरानुसार गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ गुरु की भूमिका में दिखें। 12:20 पर मंदिर पहुच कर सबसे पहले महायोगी गुरु गोरखनाथ की पूजा अर्चना करने के बाद उन्हें ‘रोट’ का प्रसाद चढ़ाएं। उसके बाद गंभीर नाथ जी के समाधि स्थल व महंत ब्रह्मा नाथ के समाधि स्थल नवमी नाथ की समाधि स्थल दिग्विजय नाथ जी महाराज की समाधि स्थल पर मत्था टेकने के बाद अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद ग्रहण किये। विभिन्न राज्यों से आए नाथ योगी संत महात्मा और गृहस्थ शिष्यों को गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ आशीर्वाद प्रदान किये। गुरु पूर्णिमा गोरखनाथ मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में आयोजन किया गया सनातन हिंदू धर्म की गौरवपूर्ण परम्परा में गुरु की महिमा आदिकाल से सर्वोच्च रही है। महायोगी गुरु गोरखनाथ द्वारा प्रवर्तित नाथपंथ इसी गुरु परम्परा का वाहक रहा है। गुरु परम्परा के प्रति श्रद्धा निवेदित करने के पर्व गुरु पूर्णिमा पर श्री गोरक्षपीठ गोरखनाथ मंदिर मे भव्य आयोजन किया गया। सीएम स्मृति भवन सभागार के मंच पर बैठ श्रद्धालुओं के बैठने के लिए 2000 के करीब कुर्सियां लगाई गई थी। कार्यक्रम में भजन गायन भी हुआ जिसमें लोकप्रिय कलकार राकेश श्रीवास्तव एवं उनकी टीम भजन की प्रस्तुति किये। 10000 से ज्यादा लोगो ने कार्यक्रम में सम्लित होकर गुरु पूर्णिमा पर गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ जी से आशीर्वाद प्राप्त किया सीएम बनने के बाद उनकी सुरक्षा की चिंता के कारण ज्यादा लोग समारोह में शामिल नहीं हो पाते थे। सीएम की इच्छा पर ज्यादा लोगों को शामिल होने का मौका मिले कार्यक्रम स्थल पर तिलक हाल से बदल कर ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सगाभार में किया दिया गया। गोरक्षपीठाधीश्वर यहां 12: 30 से1:30 बजे तक उपस्थित रहें। स्मृति सभागार में उपस्थित नाथ योगियों संत महात्माओं और गृहस्थ शिष्यों को आर्शीवाद प्रदान किये।
नहीं लगा पाएं गुरु योगी आदित्यनाथ को तिलक
गुरु का सानिध्य एवं आशीर्वाद तो शहरवासियों को मिलता रहता है लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से दिग्विजय नाथ स्मृति हाल में सभी को एक साथ आशीर्वाद योगी आदित्यनाथ ने अपने शिष्यों को दिया लेकिन उन्हें मलाल रहेगा कि वे गोरक्षपीठाधीश्वर को न तिलक लगा पाए न ही उन्हें तिलक लगा। असल में श्रद्धालुओं की भीड़ एवं सुरक्षा कारणों के मद्देनजर यह कदम उठाया गया। अच्छी बात यह है कि इस बार ज्यादा लोगों को इस कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिला। वैसे राज तिलक लगवाने व लगाने के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ साथ दूर दूर से योगी सेवक आए हुए थे वैसे कुछ विशिष्ट जनों से सीएम योगी छोटे हाल में मिलकर आशीर्वाद दिए

भंडारा का आयोजन स्मृतिभवन समागार स्थल और मठ में भी हुआ था
सुरक्षा व्यवस्था चप्पे-चप्पे पर पुलिस लगी हुई थी स्वयं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता निगरानी कर रहे थे इनका सहयोग पुलिस अधीक्षक नगर डॉ कौस्तुभ व पुलिस अधीक्षक क्राइम अशोक वर्मा व क्षेत्राधिकारी क्राइम प्रवीण सिंह कर रहे थे मंडलायुक्त जयंत नार्लीकर जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन भी रहे मौजूद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।